अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ,पटना
बिहार की राजधानी पटना आज एक बार फिर से गोलियों की आवाज से थर्रा उठी है. दिन दहाड़े पटना के अटल पथ के पास अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को गोलियों से भून दिया. घटना स्थल पर ही पूर्व मुखिया की मौत हो गई है. मृतक नालंदा के हरनौत के पूर्व मुखिया बताये जा रहे हैं.बताया जा रहा है कि मुखिया पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मौके पर सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा और एसके पुरी ,पाटलिपुत्रा ,और बुद्धा कॉलनी थाने की पुलिस पहुंची हुई है.
जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है वह इलाका पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का पड़ता है. पानी टंकी के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गये.सुरक्षा व्यवस्था का आलम ये है कि अपराधियों ने दिन दहाड़े खुली सड़क पर घटना को अंजाम दिया और आराम से वहां से फरार हो गये.

