कानपुर
कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कचहरी के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक के एक सिपाही को मामूली बात पर एक वकील ने जमकर धुनाई कर दी. मामला कचहरी के बाहर होने के कारण काफी संख्या में वकील इकट्ठा हो गए.
जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुशवाह ट्रैफिक में सिपाही पद पर तैनात है. उसकी ड्यूटी कचहरी के पास बने महिला थाने के सामने लगी हुई थी. ट्रैफिक कंट्रोल के दौरान सिपाही की एक वकील से कहा सुनी हो गई. कुछ देर बाद वकील ने ट्रैफिक सिपाही को बीच सड़क जमकर पीट दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. वकील द्वारा सिपाही के साथ मारपीट की घटना पास के सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी जब उच्च अधिकारी को लगी तो तत्काल अधिकारी एक्शन में आए और सिपाही की तहरीर पर सतेंद्र वाजपेई, आशुतोष कटिहार और जितेंद्र बाजपेई पर मुकदमा दर्ज कराया गया.
इस मामले में कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि एक वकील द्वारा ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही के साथ अभद्रता और मारपीट की घटना निंदनीय और बहुत ही असंवैधानिक कार्य है. सभी के खिलाफ सिपाही की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.