Thursday, October 9, 2025

Bihar elections: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई-जनरेटेड वीडियो को लेकर मचा बवाल, एनडीए नेताओं ने की कांग्रेस की आलोचना

- Advertisement -

Bihar elections: सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं ने शुक्रवार को एआई-जनरेटेड एक वीडियो को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां अपने नाम पर हो रही राजनीति पर नाराजगी जता रही हैं. कांग्रेस की बिहार इकाई ने यह वीडियो मोदी के सोमवार को होने वाले चुनावी बिहार दौरे से पहले पोस्ट किया.
इससे पहले दाभंगा में “वोट अधिकार यात्रा” के दौरान प्रधानमंत्री की माँ के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल से विवाद खड़ा हो गया था. मोदी ने इसे “सभी माताओं और बहनों का अपमान” बताया, जिसे बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी.

वे प्रधानमंत्री की माँ को भी नहीं बख्श रहे…जेडीयू

जनता दल (यूनाइटेड) या जेडी(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि हताश कांग्रेस इतना नीचे गिर गई है कि इस बारे में बात करना भी बेकार है. उन्होंने कहा, “वे प्रधानमंत्री की माँ को भी नहीं बख्श रहे…यह माताओं और बहनों के प्रति उनकी मानसिकता को दर्शाता है. दुर्भाग्य से, वे सीखने से इनकार कर रहे हैं…यह घृणित है, लेकिन अगर वे इस तरह की बेतुकी बातें पोस्ट करते रहेंगे तो यह उनके पतन को और तेज़ करेगा.”
जेडी(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह कांग्रेस की बेशर्मी की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा, “यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है…प्रधानमंत्री की दिवंगत माँ को राजनीति में घसीटना. पहले उन्होंने उन्हें गाली दी, और अब यह.” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता माताओं और बहनों का अपमान करने वालों को कभी नहीं भूलती और न ही माफ करती है.

जनता यह गाली देने वाली कांग्रेस को सबक सिखाएगी-अनुराग ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी दिवंगत माँ पर कीचड़ उछालना और उनका मज़ाक उड़ाना दर्शाता है कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राजनीतिक विमर्श को किस हद तक गिराना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “जब कोई बिहार की धरती से प्रधानमंत्री की माँ को गाली देता है, तो लोग करारा जवाब देना जानते हैं. यह वह धरती है जहाँ लोकतंत्र का जन्म हुआ और आपातकाल के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ, जब लोकतंत्र का गला घोंटा गया था. यह गाली देने वाली कांग्रेस को सबक सिखाएगी.”

तेजस्वी यादव को इस नैतिक भ्रष्टाचार पर विचार करना चाहिए- नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव को इस नैतिक भ्रष्टाचार पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा, “वह नैतिक भ्रष्टाचार पर बोलते हैं, जबकि उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है.” उन्होंने कहा कि यादव की चुप्पी उनकी मिलीभगत को दर्शाती है.

मानसिक दिवालियापन और अनियंत्रित नकारात्मकता है-सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं. “यह उस पार्टी का सरासर मानसिक दिवालियापन और अनियंत्रित नकारात्मकता है जिसे हर जगह से नकारा गया है.”

मुझे वीडियो में एक भी आपत्तिजनक शब्द बताइए-पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है. “यह किसका अपमान है? भाजपा को क्या आपत्ति हो सकती है? माँ तो बस अपने बच्चे को पढ़ा रही है. अगर किसी को बुरा लगता है, इस मामले में प्रधानमंत्री को, तो यह उनकी समस्या है. अगर वह हर बात को मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो हमें इसकी जानकारी नहीं है. मुझे वीडियो में एक भी आपत्तिजनक शब्द बताइए.”

Bihar elections: बिहार पार्टी के नेता वीडियो से नाराज़ है

बिहार कांग्रेस के एक नेता ने, नाम न बताने की शर्त पर, कहा कि पार्टी के भीतर एक वर्ग नाराज़ है और सोशल मीडिया के इस्तेमाल के तरीके की जाँच चाहता है. “हमें ठीक से नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन इसमें कुछ शरारत ज़रूर नज़र आती है. समय भी गलत है. पार्टी इसकी जाँच करेगी, क्योंकि ऐसी बातें कांग्रेस की कहानी को पटरी से उतार सकती हैं.”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news