Tuesday, January 27, 2026

बैंक लूटने आये नौसिखिये,मौके पर हथियार ने दिया धोखा..फिर जानिये क्या हुआ..

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आज अनोखी बैंक लूट (Bhojpur bankloot) की कोशिश का मामला सामने आया है. यहां के  बैंक दक्षिण बिहार बैंक में तीन अपराधी बैंक (Bhojpur bankloot) लूटने पहुंचे. उन्होंने बैंक के तमाम अधिकारियों को हथियार की नोक पर रख कर एक तरफ किया और बैंक में मौजूद तमाम कैश पर कब्ज़ा कर लिया. अपराधी  सारा पैसा लेकर भाग ही रहे थे कि अचनाक उनके हथियार ने  धोखा दे दिया. अपराधी लोगों को डराने के लिए  हथियार से फायर करने की कोशिश कर रहे तभी हथियार चला ही नहीं  और  इसके साथ ही अपराधियों के मंसूबो पर पानी फिर गया.

ग्राहक बन कर बैंक लूटने पहुंचे हथियारबंद अपराधी

ये मामला भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र का है. आरा मुख्यालय के शाहपुर प्रखंड स्थित बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 3 हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने लूट को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो सके. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ग्राहक बन कर ये तीन अपराधी हथियारों से लैस होकर बैंक लूटने के उद्देश्य से बैंक के अंदर आ गये .पहले सबको डराया धमकाया और फिर मैनेजर को डराकर बैंक के पैसे पर कब्जा कर लिया.लेकिन जैसे ही वो बाहर निकलने लगे तभी उनके हथियार ने धोखा दे दिया और उनका बैंक लूटने का प्लान फेल हो गया. हालांकि जाते जाते बैंक के कर्मचारियों और मैनेजर की धुनाई करते गये.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, कई थानों की पुलिस मैके पर पहुंची और  कार्रवाई शुरु हुई. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बैंक में बुधवार का काम शुरू होते ही कुछ हथियार बंद अपराधी दाखिल हो गए और बैंक को लूटने की कोशिश की लेकिन बैंक कर्मियों की तत्परता के कारण लूट कि वारदात असफल हो गई

Latest news

Related news