Imran Khan : पिछले कई दिनों से रावलपिंडी के आदियाला जेल के बाहर धरना दे रहे इमरान खान के समर्थकों ने राहत की सांस ली है. पाकिस्तान सरकार ने लगातार चल रहे धऱना प्रदर्शनों के बाद जेल के बाहर मौजदू पकिस्तान तहरीके इंसाफ (PTI) के समर्थकों को एक अच्छी खबर दी. जेल प्रशासन ने इमरान खान की बहन डॉ. उजमा खान को उनके भाई इमरान खान से मिलने की इजाजत दी. उजमा खान इमरान खान से मिलने जेल के अंदर गई, जहां उनकी मुलाकात इमरान खान से कराई गई.
Imran Khan की सेहत फिलहाल ठीक- डॉ. उजमा खान
मुलाकात के बाद डॉ. उजमा ने बाहर आकर बताया कि फिलहाल जेल के अंदर इमरान खान ठीक हैं, उनकी सेहत भी अच्छी है. इमरान खान को एकान्त कारावास में रखा गया है. डॉ. खान ने बताया कि जेल के अंदर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. मुलाकात दौरान इमरान खान काफी गुस्से में नजर आये. उन्होने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए केवल आसिम मुनीर जिम्मेदार है.
#BREAKING: Imran Khan says he is being tortured inside Adiala Jail prison on instructions of Pakistan Army Chief Asim Munir. Imran Khan in solitary confinement in Pakistani prison with no access to outside world. Imran Khan sisters speak to media after meeting him. pic.twitter.com/mGosf6Fubs
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 2, 2025
इमरान खान के मौत की खबर पर लगा विराम
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भ्रष्टाचार के मामले में 2023 से जेल मे बंद हैं. उन्हें पाकिस्तान सरकार ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद करके रखा हुआ हैं. जेल के अंदर से आ रही खबरो के मुताबिक पाकिस्तान के वर्तमान सेना कमांडर आसिम मुनीर के आदेश पर इमरान खान के साथ एक क्रिमनल की तरह व्यवहार किया जा रहा है . उन्हें शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताडित किया जा रहा है. पिछले एक महीने के उनके परिवार को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई. जिसके बाद ये अटकले लगाई जाने लगी कि जेल में संभवतह उन्हें जहर देकर मार दिया गया है. जिसके बाद आदिलाया जेल के बाहर इमरान समर्थकों ने प्रदर्शन करना शुरु कर दिया और लगातार वहां धरने पर बेठे हैं. जेल का घेराव कर रखा है.

