दिल्ली : फिल्मों और वेब सीरीज Web Series का समाज पर क्या असर होता है ये सबको पता है. Web Series के दुष्प्रभाव से केवल बच्चों और युवाओं को ही नहीं बुजुर्गों को भी बचने की जरूरत है. बुराड़ी के 68 साल के बुजुर्ग ने वेब सीरीज Web Series मिर्जापुर को ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया. मिर्जापुर में कालीन भैया के पिता से वो बहुत प्रभावित हुए और वैसा कुछ कर गुजरे और अब पहुंच गए सलाखों के पीछे.
Web Series देखकर कर दिया कांड
68 साल के बुजुर्ग दीनानाथ ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला. नाबालिग लड़की ने आपबीती सुनाई और कहा कि उसका परिवार 68 साल के दीनानाथ को जानता है क्योंकि वह यहीं का निवासी है. कॉलोनी और पीड़िता के परिवार के साथ धार्मिक यात्राओं पर जाते थे. 68 वर्षीय व्यक्ति पीड़िता के घर अक्सर आता-जाता था और करीब दो महीने पहले उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और अपने घर में उसके साथ बलात्कार किया. नाबालिग पीड़िता को तब तक चुप रहने की धमकी दी गई जब तक कि आरोपी के बेटे ने 27/6/23 को पीड़िता के पिता को बलात्कार का वीडियो नहीं भेज दिया. लड़की की आपबीती जानकर पीड़ित परिवार हैरान रह गया.
नाबालिग बच्ची को बनाया शिकार
लड़की के बयान पर आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ धारा 376/506/354 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. काउंसलिंग के दौरान पीड़िता ने बताया कि कई बार आरोपी किसी न किसी बहाने से उसके घर आता था. उसे लड़की के साथ अकेले रहने और उसे टटोलने के मौके मिले. उसने अपनी नजदीकी का इस्तेमाल कर उसे भद्दे इशारे किए. अप्रैल महीने में 20 से 30 अप्रैल 2023 के बीच आरोपी ने लड़की को अपने घर बुलाया जब वह सड़क पर थी. वह उसे फुसलाकर एक सुनसान कोने में ले गया और फिर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया. लड़की दो महीने तक डरी रही और तब बोली जब वीडियो उसके पिता ने देखा.
बेटे ने बनाया बाप का वीडियो
आरोपी और उसके बेटे से पूछताछ की गई है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पीड़ित लड़की द्वारा बताए गए बलात्कार के वीडियो को प्रसारित करने के लिए बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.
वेब सीरीज मिर्जापुर से प्रभावित था बुजुर्ग
जांच के दौरान इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन इसके साथ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत उस शख्स के खिलाफ भी जांच शुरू की जिसने पीड़ित बच्ची के पिता को अश्लील वीडियो भेजा था. जब पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की जांच की जिससे वीडियो भेजा गया था तो पुलिस को पता लगा यह नंबर तो आरोपी बुजुर्ग के बेटे का ही है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे लगता था कि उसके पिता काला जादू करते हैं और शायद इसी वजह से उसकी तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं देते. उन पर नजर रखने के इरादे से उसने अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके छोड़ दिया था जिसमें यह पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई. पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी बुजुर्ग वेब सीरीज मिर्जापुर देखकर प्रभावित था. बुजुर्ग आरोपी मिर्जापुर वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया के पिता के रोल से प्रभावित था.