Pahalgam NIA Investigation : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चल रही एनआईए की जांच में कई अहम सुराग सामने आये हैं. सबसे पहले तो एजेंसी उन चश्मदीदों से जानकारी ले रही है, जो इस हमले के पीडित हैं और जिन्होंने अपनी आखों के सामने सारा मंजर देखा है.
Pahalgam NIA Investigation में चश्मदीदों से पूछताछ
बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने यहां घूमने आये 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया, उसने सारे देश को हिला कर रख दिया है. अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA इस मामले में सूबतों की तलाश कर रही है, जिससे उन आंतकियों तक पहुंच जा सके.
NIA को एक लोकल फोटोग्राफर मिला है तो घटना के समय एक पेड़ पर चढ़कर सारी घटना का फोटो और वीडियो बना रहा था. एजेंसी ये मान रही है कि इस फोटोग्रापर से मिले सबूत इस घटना के गुनाहगारो तक पहुंचने में अहम कड़ी बन सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जो फोटो और वीडियो मिले हैं उससे पता चलता है है कि फायरिंग से पहले दो आतंकी बड़े मैदान के पास बने दुकानों के पीछे छिपे हुए थे. सबसे पहले वही आतंकी बाहर आये ,और इन्ही में एक ने लोगों से उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने के लिए कहा. जब वो कलमा नहीं पढ़ पाया तो वहीं 4 लोगों को गोली मार दी.इसके बाद वहां मौजूद सारे पर्यटकों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना का जो वीडियो जांच एजेंसी को मिला है उसके मुताबिक जब ये दो आतंकी पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर गोली मार रहे थे , इसी दौरान कुछ अन्य आतंकी जिप लाइन के पास से बाहर आये और गोलीबारी शुरू कर दी.
NIA पूरे घटनाक्रम के बारे में चश्मदीदों से कर रही है पूछताछ
NIA के वरिष्ठ अधिकारियों की टीमें उन चश्मदीद पर्यटकों से पूछताछ कर रही हैं, जिनकी आंखों के सामने से ये सारा मंजर गुजरा है. कश्मीर में अब तक कई आतंकी हमले हुए है लेकिन बैसरन घाटी में हुआ ये हमला अब तक का सबसे दर्दनाक आतंकी हमला है. जिस नृ:शसता से आतंकियों ने पर्यटकों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा है, वो अपने आप में अलग हमला है. इस तरह से कश्मीर में कभी टूरिस्टों पर हमले नहीं हुए.
NIA की टीम आतंकियों के आने और जाने के प्वाइंट का पता लगाने की कोशिश में लगी है. फोरेंसिक एकस्पर्ट और अलग अलग क्षत्रों के विशेषज्ञ पूरे इलाके की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि आतंकियों की इस नापाक साजिश का पर्दाफाश करने के लिए पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें.