Tejaswi Yadav Campaign : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का सीएम घोषित होने के साथ ही तेजस्वी यादव ने अपना प्रचार अभियान दुगुने रफ्तार से शुरु कर दिया है. तेजस्वी ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की है. पहले ही दिन तेजस्वी 5 जिलों में सभाएं कर रहे हैं.
Tejaswi Yadav Campaign : मतदाता हमें शक्ति दें, तो हम ये काम करेंगे
तेजस्वी यादव ने अपना प्रचार अभियान शुरु करने से पहले पटना में पत्रकारों से बात की.पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सबसे पहले अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होने कहा कि बिहारवासियों से मैं बस यही कहना चाहता हूं कि आप हमें शक्ति प्रदान कीजिए, हम आपको बेरोज़गारी, महंगाई, पलायन, घूसखोरी, रिश्वतखोरी, गरीबी और अपराध से मुक्ति दिलाएंगे. तेजस्वी ने लोगों के भरोसा दिलाया कि अगर वो मुख्यमंत्री बने तो तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे. जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे. तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि हमारी राजनीति झूठ नहीं, भरोसे की राजनीति है.
तेजस्वी टूटे-फूटे और झूठे वादे नहीं करता और ना ही कच्ची बात करता। मैं जुबान का पक्का और करनी का धनी हूँ। जो कहा है वो करूँगा, जो करूँगा वो कहूँगा। #बिहार को नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य है।
तेजस्वी बिहार का 𝐂𝐌 बनेगा तो बिहार के 𝟏𝟒 करोड़ बिहारवासियों को 𝐂𝐌 यानी 𝐂𝐡𝐢𝐧𝐭𝐚… pic.twitter.com/MlE1VJrXhJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 24, 2025
पांच जिलों में कर रहे है जनसभा
शुक्रवार को तेजस्वी यादव बिहार के 5 जिलों में अलग-अलग जनसभाओं के संबोधित कर रहे हैं. शुरुआत सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से हुई. इसके बाद दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली में जनसभा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के साथ डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी भी जनसभओं में पहुंच रहे हैं. वहीं माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आरा में पार्टी और महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा किया.
तेजस्वी ने पीएम मोदी के आरोपों पर किया पलटवार
बिहार में आज प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर और बेगुसराय दोनो जगह की सभा में राजद के जंगलराज की याद दिलाई और लोगों से कहा कि कि अब उन्हें विकास के युग में लालटेन की जरुरत नहीं हैं. पीएम मोदी के जंगल राज के आरोपों के जवाब में तेजस्वी यादव ने बिहार में वर्तमान एनडीए सरकार के समय में हो रहे अपराधों का चिट्ठा गिनाया . तेजस्वी ने अपनी जनसभा में कहा कि “मोदी जी बिहार आते है तो द्वेषभाव वाला नफ़रती चश्मा लगाकर और झूठ बोलने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के संकल्प के साथ बिहार आते है. एनडीए के 𝟐𝟎 वर्षों के शासन में सत्ता संरक्षण में बिहार में 𝟕𝟎 हज़ार निर्दोष लोगों की निर्मम हत्याएं हुई है. केंद्र सरकार की 𝐍𝐂𝐑𝐁 के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे है. अब दो गुजराती भूंजा पार्टी के साथ मिल बिहार को बदनाम कर बिहार को ग़ुलाम बनाने की गहरी साज़िश रच रहे है.”
मोदी जी बिहार आते है तो द्वेषभाव वाला नफ़रती चश्मा लगाकर व झूठ बोलने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के संकल्प के साथ बिहार आते है।
एनडीए के 𝟐𝟎 वर्षों के शासन में सत्ता संरक्षण में बिहार में 𝟕𝟎 हज़ार निर्दोष लोगों की निर्मम हत्याएं हुई है। केंद्र सरकार की 𝐍𝐂𝐑𝐁 के आंकड़े… pic.twitter.com/tvnbblmgZr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 24, 2025

