स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 टीकों Covid vaccine और दिल के दौरे से होने वाली अचानक मौतों में वृद्धि को लेकर ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है.
मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा सी-फ्लू के बाद वयस्कों में अचानक मृत्यु पर किए गए व्यापक अध्ययनों की रिपोर्ट जारी की है. जिसमें ये दावा किया गया है कि अचानक हार्ट अटैक और Covid vaccine के बीच कोई रिश्ता नहीं है.
क्या है अचानक हार्ट अटैक और Covid vaccine का रिश्ता
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कोविड के बाद वयस्कों में अचानक मृत्यु पर आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और एम्स द्वारा किए गए व्यापक अध्ययनों ने निर्णायक रूप से कोविड-19 टीकों और अचानक मृत्यु के बीच कोई संबंध नहीं स्थापित हुआ है. आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा किए गए अध्ययनों ने पुष्टि की है कि भारत में कोविड-19 टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं, जिनमें गंभीर दुष्प्रभावों के बहुत ही कम मामले सामने आए हैं.”
बयान में स्पष्ट किया गया है कि अचानक हार्ट अटैक संबंधी मौतें कई वजहों के कारण हो सकती हैं, जिनमें जैनिटिक, लाइफस्टाइल, पहले से मौजूद बिमारियां और कोविड के बाद की जटिलताएं शामिल हैं. वैज्ञानिक विशेषज्ञों ने दोहराया है कि कोविड टीकाकरण को अचानक मौतों से जोड़ने वाले बयान झूठे और भ्रामक हैं और वैज्ञानिक के विचारों से समर्थित नहीं हैं.”
➡️ Extensive studies by #ICMR and #AIIMS on sudden deaths among adults post #COVID have conclusively established no linkage between COVID-19 vaccines and sudden deaths
➡️ Lifestyle and Pre-Existing Conditions identified as key factors
➡️ The ICMR and NCDC have been working…
— PIB India (@PIB_India) July 2, 2025
शेफाली जरीवाला की मौत ने फिर खड़ा किया सवाल
हाल ही में देश को झकझोर देने वाली ऐसी ही एक मौत हुई. पिछले हफ्ते अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 42 वर्ष की थीं.
डॉक्टरों को संदेह है कि शेफाली जरीवाला की मौत का कारण ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट है. पुलिस ने अभिनेत्री की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय अभिनेत्री शुक्रवार रात अपने आवास पर बेहोश हो गईं. उनके पति, टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि उन्हें शायद दिल का दौरा पड़ा था. बाद में उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जुहू के आर.एन. कूपर अस्पताल में भेज दिया गया.
2020 से दिल के दौरे के कारण युवाओं की कई अचानक मौतों ने लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी है, जिनमें से अधिकांश ने इसे कोविड टीकों से जोड़ कर देखते हैं. उम्मीद है कि एम्स और आईसीएमआर के अध्ययनों से अब ऐसी अटकलों पर विराम लग जाएगा.