रविवार को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली के दौरान आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार और हिंदू नहीं होने वाले बयान से बीजेपी अकर्मक हो गई है. बिहार के उप मुख्यमंत्री Samrat Chaudhary ने आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के परिवार वाले बयान पर कहा कि “लालू जी को सिर्फ अपना परिवार दिखता है”, उन्होंने कहा कि, “लालू जी को अपनी पत्नी अपना बच्चे की चिंता है जबकि प्रधानमंत्री पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं.”
बिहार के उप मुख्यमंत्री Samrat Chaudhary ने आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के परिवार वाले बयान पर कहा कि “लालू जी को सिर्फ अपना परिवार दिखता है”
#Bihar #BiharPolitics #biharnewshindi #LaluPrasadYadav #ModiKaParivar #SamratChoudhary #biharbjp #TejashwiYadav pic.twitter.com/7BnhVw8BN6— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 5, 2024
तेजस्वी अभी बच्चे हैं- Samrat Chaudhary
वही पटना की जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव के सम्राट चौधरी को बड़बोला बालने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि “वो अभी बच्चे हैं. उनपर क्या बोलना, उनकी जितनी उम्र है हमने उतने साल सदन में बिता लिए है.”
जब पत्रकारों ने सम्राट चौधरी से पूछा की तेजस्वी यादव ने कहा है कि आप 5 पार्टियां बदल चुकें है उसपर उन्होंने कहा कि, “तेजस्वी अभी बच्चे हैं उन्हें गिनती सीखने की भी जरूरत है.”
जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव के सम्राट चौधरी को बड़बोला बालने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि “वो अभी बच्चे हैं. उनपर क्या बोलना, उनकी जितनी उम्र है हमने उतने साल सदन में बिता लिए है.”#Bihar #BiharPolitics #biharnewshindi #ModiKaParivar #SamratChoudhary #biharbjp #TejashwiYadav pic.twitter.com/za7xuhdiGG
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 5, 2024
इंडी गठबंधन वाले 2जी, 3 जी और 4 जी वाले हैं-सम्राट चौधरी
वहीं डीएमके नेता के भारत माता की जय नहीं मानने वाले बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, “इंडी गठबंधन के जितने भी लोग हैं इन लोगों को सिर्फ मैं से मतलब है. किसी को अपने परिवार के लिए टूजी चाहिए तो किसी को थ्री जी पॉलिटिक्स चाहिए. ये तमिलनाडू वाले लोग तीन जनरेशन की गुलामी खट रहे हैं जबकि कांग्रेस के लोग चार जनरेशन की गुलामी खट रहे हैं. जबकि बीजेपी में परिवार से होने पर भी मेहनत करना पड़ता है.“
ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: सीएम ने भरा विधान परिषद के लिए पर्चा, 2005 से हैं नीतीश कुमार एमएलसी

