Thursday, September 28, 2023

New Parliament : पुरानी संसद को गुडबाय, पीएम मोदी के साथ पैदल चलकर नई संसद में पहुंचे सांसद

नई दिल्ली  : आखिरकार वो समय आ गया जब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल और तमाम सांसदों के साथ पुरानी संसद को गुडबाय बोल कर नई संसद में पहुंच गये हैं. संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पैदल चल कर नई संसद में पहुंचे. पैदल चलते हुए सभी सांसदों ने वंदे मारतम् का जयघोष किया.

कांग्रेस ने संसद में संविधान की कॉपी के साथ प्रवेश

पुरानी संसद से निकल कर नई संसद पहुंचने पर कांग्रेस के कई नेता संविधान की प्रति के साथ नजर आये. संसद के गज द्वार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन समेत तमाम नेता संविधान की प्रति के साथ फोटो शूट कराते दिखाई दिये.

नई संसद में प्रवेश के साथ ही पीएम ने किया सदन को संबोधित

नये सदन में प्रवेश करने के साथ ही पीएम मोदी ने सदन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पवित्र सेंगोल का जिक्र करते हुए कहा “आज जब हम नए संसद भवन में प्रवेश कर रहे हैं, जब संसदीय लोकतंत्र का ‘गृह प्रवेश’ हो रहा है, तब यहां पर आज़ादी की पहली किरण का साक्षी है और जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा – पवित्र सेंगोल – ये वो सेंगोल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने छुआ है …इसलिए हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण अतीत से जोड़ता है.” पीएम ने कहा कि “अभी चुनाव तो दूर है,और जितना समय हमारे पास बचा है मैं पक्का मानता हूं कि यहां जो व्यवहार होगा ये निर्धारित करेगा कि कौन यहां बैठने के लिए व्यवहार करता है और कौन वहां बैठने के लिए व्यवहार करता है”

New Parliament में प्रवेश से पहले पुरानी संसद को मिला नया नाम

संसद की नई इमारत में जान से पहले आज पुरानी इमारत में सुबह से ही की कार्यक्रम हुए. सबसे पहले सुबह 9.30 बजे ग्रुप फोटोग्राफी हुई , फिर सुबह 11 बजे सेंट्रल हाल में सभी सांसद एकत्रित हुए. सांसदों के पीएम मोदी ने संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि अब जब संसद नई इमारत में स्थांतरित हो रही है तब पुरानी इमारत को इस तरह से खाली नहीं छोड़ना चाहिये, पीएम मोदी ने संसद की पुरानी इमारत को संविधान सदन का नाम दिया है.

भावी पीढ़ी के लिए तेजी से काम करने का समय – पीएम मोदी

सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृतकाल के 25 सालों में भारत को बड़े कैनवस पर काम करना होगा. हमारे लिए छोटे मुद्दों में उलझने का समय खत्म हो गया है, अब सबसे पहले भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा. देश को आगे बढ़ाने के लिए दिल होना चाहिये, पार्टियां इसके आड़े नहीं आती है.

संसद भवन पीएम मोदी में किया शाहबानों का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के भारत के संसद के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि ये वही भवन है  जहां अंग्रेजों से सत्ता का हस्तांतरण हुआ. राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज को यहीं अपनाया गया, यहीं पर 4 हजार से ज्यादा कानून पास हुए, शाहबानो प्रकरण के कारण जो कुछ उलटी चाल चल पड़ी थी उसे मुस्लिम बहनों के न्याय दिलाने के लिए इसी संसद में कानून पास हुआ. इस सदन ने हमारी उस गलती को ठीक किया.

सेंट्रल हॉल में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का संबोधन

सेंट्रल हाल में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिल्का अर्जुन ने बी सदन को संबोधित किया. खरगे ने भारतीय संसदीय इतिहास की गौरवशाली यात्रा को याद किया . इस मौके पर खरगे ने पीएम मोदी को इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने अपने भाषण में पंडित नेहरु का भी जिक्र किया.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: बीएसपी-एसपी महिला बिल के साथ-कहा-कोटा में कोटा नहीं होगा तब भी करेंगे समर्थन

Latest news

Related news