मुरैना : अंबाह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक प्रेमी जोड़े की हत्या कर नदी में फेंक दिया गया. इस Horror Killing के मामले को पुलिस ने 15 दिन के बाद खुलासा किया. पुलिस का कहना है कि लड़की के पिता ने लड़की और उसके प्रेमी की हत्या Horror Killing कर उसे नदी में बहाने की बात स्वीकार कर ली है. इसके बाद SDRF की टीम के द्वारा शवों की बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेश चलाया जा रहा है.
लड़की के पिता ने Horror Killing की बात मानी
अंबाह के एसडीओपी ने बताया कि रतन बसई गांव के राजपाल तोमर ने 3 जून को अपनी बेटी शिवानी तोमर के गुम होने की सूचना दर्ज कराई. इसके अगले दिन 4 जून 23 को बल्लूपुरा गांव निवासी युवक ने अपने बेटे राधेश्याम तोमर की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी. दोनों के हमउम्र होने के कारण पुलिस को संदेह हुआ और लड़का एवं लड़की के कॉल डिटेल्स तथा सीडीआर खंगाले गए तो दोनों के प्रेमी होने के संकेत मिले. इसके बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने लड़की के पिता राजपाल तोमर से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी और उसके प्रेमी युवक की हत्या Horror Killing कर नदी में फेंक दिया है.
एक ही गोत्र के थे दोनों
इस Horror Killing के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है. पुलिस अपनी छानबीन में ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में और कितने लोग शामिल हैं. दरअसल लड़का और लड़की दोनों ही सजातीय एवं तोमर बिरादरी के हैं. इसलिए भी समाज को यह प्रेम संबंध स्वीकार नहीं होने की बात सामने आ रही है और यही Horror Killing का एक बड़ा कारण हो सकता है. फिलहाल पुलिस ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.