Saturday, May 3, 2025

हिट-द थर्ड केस : एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट, सीट से बंध जायेंगे आप

मूवी रिव्यू : HIT The Third Cace (रेटिंग: * एंड हॉफ)

मुख्य कलाकार: नानी, श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या निवास और प्रतीक बब्बर 

डायरेक्टर : एस कोलानू,

सेंसर:  यू ए

HIT The Third Cace  :   इस हफ्ते रिलीज हुई  साउथ स्टार नानी की फिल्म ‘हिट द थर्ड केस’ है, इस फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस क्राइम के साथ थ्रिलर है.  फिल्म में दमदार कहानी के साथ ही जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी है. फिल्म की कहानी और  कई सीन आपको हिलाकर रख देंगे. अगर अगर आप पिछले दिनों हिट रही स्त्री 2 ,  भूल भुलैया 3 जैसी एक्शन, थ्रिल , हॉरर, कॉमेडी देखने का प्लान बना रहे हैं तो आप  इस फिल्म को जरूर देखने जाए .

HIT The Third Cace-स्टोरी प्लॉट 

फिल्म  की कहानी आपको झकझोरकर रख देगी. इसमें डार्क वेबसाइट के बारे में दिखाया गया है, जो क्राइम की नई दुनिया है. इसमें जम्मू-कश्मीर की कहानी है, जिसमें लोग झूठी आजादी के नाम पर मासूम बच्चों तक का बेरहमी से कत्ल करने तक को तैयार हैं. कहानी खूनी खेल की है, जिसे मिटाने का काम एक मूडी और साइको पुलिस अफसर एसपी अर्जुन सरकार करता है. कहानी में कई कड़ियां हैं, जिसे खोजते-खोजते पूरी फिल्म खत्म हो जाती ह. इसे आप वन मैन फिल्म कह सकते हैं.

पहले सीन से ही शुरु  हो जाता है सस्पेंस 

फिल्म का ट्रीटमेंट गजब का है. फिल्म शुरुआत से ही फ्रेम से आपको बांध लेती है. शुरुआत में आपको नानी जेल में दिखाई देते हैं लेकिन फिर अंत में जो होता है वो कमाल होता है. फिल्म के कुछ सीन्स को आप देखते रह जाएंगे इस फिल्म का एक्शन ज्यादा हाई लेवल का हैं.  कुछ वक्त पहले तक हीरो सीन में आठ दस को  मारता था लेकिन अब दर्शकों ऐसे सींस में मजा नहीं आता. बल्कि अब तो हीरो दर्जनों को मारता है और दर्शक ऐसे एक्शन सीक्वंस का मजा लेते है, ऐसे सींस इस में है.

ओवर ऑल फिल्म कैसी है ?

फिल्म की कहानी ठीकठाक है , दमदार एक्टिंग के साथ बेहतरीन स्टोरी में फिट  स्टार कास्ट और सोने पर सुहागा फिल्म का कसा हुआ क्लाइमैक्स दर्शको के लिए पैसा वसूल है.

मेरी नजर में फिल्म के कुछ सींस ऐसे है जिन्हें देख आप हिल जायेंगे. डायरेक्टर सैलेश कोलानू की खास तौर से तारीफ करनी होगी कि उन्होंने अपने बेहतरीन डायरेक्शन से फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा है आप दिल थामे रहेंगे और आपकी पलक तक नहीं झपकेगी और आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपकी उत्सुकता बढ़ जाएगी. . एक-एक खुलासे, हाई एक्शन सीक्वेंस के बीच आपको खुश करने वाला बेहतरीन कैमियो भी है. दावा है कि हर सिंगल स्क्रीन सिनेमा में इस सीन पर दर्शको की खूब  सीटियां बजेगी .  फिल्म में साउथ स्टार अदिवी शेष का असरदार कैमियो है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की हर कड़ी को अगली कड़ी से जोड़ने का काम करता है और जानदार है.

क्यों देखे: एक्शन सस्पेंस से भरी फिल्म देखने वालों के लिए खास है ये फिल्म  

अगर आप एक्शन, सस्पेंस, हॉरर क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए नानी स्टारर यह फिल्म फुल पैसा वसूल है और हां कमजोर दिल के है तो जरा दिल थाम कर इस फिल्म को देखे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news