Hina Sahab-Osama RJD: एक बार फिर से राजद और मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार के बीच की दूरियां मिटती हुई दिख रही है. रविवार को मोहम्मद शहाबद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Hina Shahab) और बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) ने एक बार फिर से राजद (RJD) का दामन थाम लिया है.

Hina Sahab-Osama RJD : लालू यादव और तेजस्वी ने दिलायी सदस्यता
पटना में राजद के सदस्यता अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रम के तहत रविवार को राजद सुप्रीमो लाल यादव और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में हिना शहाब और ओसामा शहाब को एक बार फिर से राजद की सदस्यता दिलायी गई. इन दोनों के एक बार फिर से पार्टी में लौटने के महत्व को इस तरह से देख जा सकता है कि सदस्यता दिलाने के लिए लाल यादव और तेजस्व यादव दोनो खुद वहां मोजूद रहे.

ओसामा रघुनाथपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
खबर है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद मो.शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से चुनाव लड़ा सकती है. कहा जा रहा है कि पिता मोहम्मद शाहबुद्दीन की तरह ही ओसामा भी सिवान में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. ओसमा के वीडियो और शॉट्स यहां के युयाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
लालू परिवार और शहाबुद्दीन के परिवार में कैसे आई खटास
एक समय में बिहार में खौफ का दूसरा नाम रहे सिवान के सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का परिवार शुरु से राजद का करीब रहा है लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राजद और मो.शहाबुद्दीन (Md.Shahabuddin) के परिवार के बीच काफी खटास देखने के लिए मिली . हलांकि राजद की तरफ से सार्वजनिक मंच से कभी कुछ नहीं कहा गया लेकिन खटास साफ दिखी. यहां तक की 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब अपने बेटे ओसामा के साथ भाजपा के लिए वोट मांगती दिखी. सीवान में उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय चुनाव लड़ा औऱ भाजपा के समर्थन में लोगों से वोट मांगते दिखी .

लालू परिवार और शाहबुद्दीन के परिवार में कैसे आई खटास
दरअसल बिहार में ऱाजद के MY समीकरण यानी मुस्लिम-यादव समीकरण में सिवान के बाहुबली सांसद मो.शहाबद्दीन राजद के पोस्टर ब्याय के रुप में मशहूर रहे. मो. शहाबुद्दीन आजीवन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक सबसे बड़े और विश्वासपात्र विधायक और सांसद रहे लेकिन कोविड के दौरान उम्रकैद की सजा काट रहे मो.शहाबुद्दीन की दिल्ली के तिहाड़ जेल में हुई मौत ने दोनों परिवारो के बीच के रिश्ते को बिगाड़ दिया. मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनकी लाश तक सीवान नहीं आ सकी. शहाबुद्दीन के परिवार की तरफ से इस तरह की बातें सामने आई कि लालू परिवार ने अच्छी तरह से कोशिश ही नहीं की. ये माना जाने लगा कि राजद ने मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद शहाबुद्दीन को परिवार को छोड़ दिया. 2024 लोकसभा चुनाव में भी मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद ने टिकट नहीं दिया और हिना शहाब सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ी थी.
अब एक बार फिर से राजद में मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा की एंट्री से राजद के M-Y को मजबूती मिलने की उम्मीद है.