Saturday, July 5, 2025

Himachal flood tragedy: ‘मैंने कोशिश की, मुझे सलाह दी गई…’ कंगना ने बाढ़ के बाद मंडी नहीं पहुंचने के लिए पूर्व सीएम को जिम्मेदार ठहराया

- Advertisement -

Himachal flood tragedy: कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और बाढ़ से मची तबाह के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र मंडी नहीं पहुंचने के लिए साथी भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिम्मेदार ठहराया है.
जयराम ठाकुर के उनकी आलोचना किए जाने के एक दिन बाद, एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि यह ठाकुर ही थे जिन्होंने उन्हें यात्रा न करने की सलाह दी थी.

जयराम ठाकुर ने सलाह दी, प्रभावित इलाकों संपर्क बहाल होने तक इंतजार करें-कंगना

उनकी पोस्ट में मंडी की सांसद कंगना रनौत ने लिखा है, “हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है. मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता श्री @jairamthakurbjp जी ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें. आज मंडी डीसी ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी. धन्यवाद.”

मुझे नहीं पता कि उन्होंने (कंगना) ऐसा क्यों किया- जयराम ठाकुर

पिछले सप्ताह मंडी में बदल फटने और बाढ़ से कम से कम 14 मौतें हुई हैं, इस दौरान अभिनेता से राजनेता बनी मंडी की सांसद कंगना मंडी से पूरी तरह गायब रही. लेकिन उनकी अनुपस्थिति की खबर तब बनी जब हिमाचल विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर जो सेराज से विधायक हैं. उनके इलाके में ही मानसून का सबसे ज्यादा प्रकोप रहा है ने गुरुवार को रनौत की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्होंने (कंगना) ऐसा क्यों किया. हम यहां हैं, हम यहां मंडी के लोगों के साथ जीने और मरने के लिए हैं. मैं उन लोगों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिन्हें इसकी चिंता नहीं है.” आपको बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव में जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया था.

Himachal flood tragedy: कांग्रेस ने ठाकुर का वीडियो शेयर कर कसा तंज

कांग्रेस ने एक्स पर ठाकुर का वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष किया, “सांसद कंगना रनौत को मंडी के लोगों की चिंता नहीं है. यह हम नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर कह रहे हैं.”
आपको बता दें, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है और 110 लोग घायल हुए हैं. राज्य में अकेले 3 जुलाई को मध्यम तीव्रता के 22 भूस्खलन हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news