पटना, 2 नवंबर यानी गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जापान की यात्रा कर पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर अपने नेता का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता जा थे.
जापान की सफल विदेश यात्रा कर पटना पहुँचने पर मा॰ उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। #Bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/4zAFgz1jm7
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 2, 2023
आज का दिन एतिहासिक-तजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने यहां मीडिया से बात करते हुए आज (2 नवंबर) को पटना के गांधी मैदान में होने वाले शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि जो वादा किया वो निभाया.
तेजस्वी ने की ईडी और इनकम टैक्स के छापे की भविष्यवाणी
तेजस्वी यादव ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि, “वो (बीजेपी) परेशान है. घबराये हैं. अभी तो ये शुरुआत है. हम नियुक्तियां देंगे उधर वो ईडी और इनकम टैक्स का छापा मरवाएंगे. ये सिलसिला तो चलता रहेगा. बीजेपी 18 साल सरकार में रहे. डबल इंजन की सरकार रही उन्होंने क्यों नहीं बांटे. हम जो कहते है वो करते हैं वो जो कहते है वो जुमला होता है”. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी ही नौकरियां देने के लिए थी.
शिक्षक नियुक्ति पत्र बांटने पर बीजेपी के सवाल उठाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- नौकरी देने का सिलसिला जारी रहेगा. जो हम कहते है, वो करते हैं. बीजेपी जल रही है इसलिए ऐसी बात कर रही है. #TejashwiYadav तेजस्वी यादव गांधी मैदान #biharteachervacancy2023 #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/6MJqGljeXC
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 2, 2023
तेजस्वी यादव ने शिक्षक नियुक्ति मामले पर नीतीश कुमार के क्रेडिट लेने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि, “महागठबंधन बना ही बेरोज़गारों को नौकरी देने के लिए है. हम मुख्यमंत्री को बधाई देते है कि उनके नेतृत्व में ये काम हो रहा है. “
ये भी पढ़ें- Bihar politics: नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर आरजेडी-जेडीयू आमने सामने, कार्यक्रम के पोस्टर से डिप्टी सीएम गायब