Wednesday, January 15, 2025

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने की ईडी-इनकम टैक्स छापे की भविष्यवाणी, कहा- इधर हम नौकरी देंगे, उधर बीजेपी ईडी का छापा पड़वाएगी

पटना, 2 नवंबर यानी गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जापान की यात्रा कर पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर अपने नेता का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता जा थे.

आज का दिन एतिहासिक-तजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने यहां मीडिया से बात करते हुए आज (2 नवंबर) को पटना के गांधी मैदान में होने वाले शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि जो वादा किया वो निभाया.

तेजस्वी ने की ईडी और इनकम टैक्स के छापे की भविष्यवाणी

तेजस्वी यादव ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि, “वो (बीजेपी) परेशान है. घबराये हैं. अभी तो ये शुरुआत है. हम नियुक्तियां देंगे उधर वो ईडी और इनकम टैक्स का छापा मरवाएंगे. ये सिलसिला तो चलता रहेगा. बीजेपी 18 साल सरकार में रहे. डबल इंजन की सरकार रही उन्होंने क्यों नहीं बांटे. हम जो कहते है वो करते हैं वो जो कहते है वो जुमला होता है”. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी ही नौकरियां देने के लिए थी.


तेजस्वी यादव ने शिक्षक नियुक्ति मामले पर नीतीश कुमार के क्रेडिट लेने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि, “महागठबंधन बना ही बेरोज़गारों को नौकरी देने के लिए है. हम मुख्यमंत्री को बधाई देते है कि उनके नेतृत्व में ये काम हो रहा है. “

ये भी पढ़ें- Bihar politics: नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर आरजेडी-जेडीयू आमने सामने, कार्यक्रम के पोस्टर से डिप्टी सीएम गायब

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news