Friday, October 24, 2025

Heatwave: दिल्ली में गर्मी के टूटे सब रिकोर्ड, मुंगेशपुर में 52.3 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान; हल्की बारिश से मिली राहत

- Advertisement -

Heatwave: उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में दोपहर करीब 2:30 बजे 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो अब तक का सबसे अधिक तापमान था. एक दिन पहले मंगलवार को तीन अन्य स्टेशनों सहित इस स्टेशन का तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

Heatwave, हल्की बारिश लेकर आई राहत

हालांकि, धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश के बाद मौसम में सुधार हुआ और राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट आई.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है, साथ ही रात के तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है.
IMD के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “तापमान में रिकॉर्ड ऊंचाई की उम्मीद है. राजस्थान से दिल्ली की ओर बहने वाली शुष्क पश्चिमी हवाएँ साफ आसमान और सीधी धूप के साथ मिल रही हैं. इससे तापमान में वृद्धि हो रही है.”

उच्चतम स्तर पर पहुंची बिजली की मांग

इस बीच, बुधवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली विभाग की मांग भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. बिजली विभाग के एक बयान में कहा गया, “अत्यधिक गर्मी के कारण दिल्ली की बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, आज दोपहर 15:36 बजे, दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 8302 मेगावाट (मेगावाट) रही – जो राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक है. इसने 22 मई के 8000 मेगावाट के रिकॉर्ड को पार कर लिया. बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया.”

ये भी पढ़ें-CM Yogi in Deoria: नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा, सीएम योगी बोले- कांग्रेस और सपा भारत की आस्था के साथ कर रहे खिलवाड़

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news