Monday, February 24, 2025

दिल्ली में बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप,दिल्ली सरकार ने सर्कुलर जारी कर स्कूलों को किया एलर्ट

दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मौसम तेजी से बदल रहा है. मार्च के महीने में बारिश और तेज हवा के कारण जो मौसम में ठंढ़क आई थी वो अब खत्म हो गया है. मौसम तेजी से गर्म हो रहा है . मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी. मंगलवार को दिल्ली का अधितकम तापमान 37 डिग्री रहा था. अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन में दिल्ली में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जायेगा. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है. तापमान में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया है, जिसमें  दोपहर की शिफ्ट में एसेंबली पर रोक  लगाने के निर्देश दिये गये हैं.

दोपहर की शिफ्ट वाले स्कूल में एसेंबली पर रोक

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में दोपहर की शिफ्ट में स्कूल चलते हैं,वहां दोपहर की एसेंबली ना की जाये. आम तौर पर असेंबली स्कूल के ग्राउंड में होती है. गर्मी के प्रकोप को देखते हुए यानी स्कूलों में बच्चों को मैदान में खड़ा करके के एसेंबली नहीं कराई जायेगी.

सभी स्कूल (सरकारी और निजी) पानी का रखें बेहतर इंतजाम

दिल्ली सरकार ने  बढ़ते तापमान का जिक्र करते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि स्कूल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें.  स्कूलों से कहा गया है कि बच्चों को वाटर ब्रेक (पानी पीने के लिए ब्रेक) दिया जाए.

बच्चों को सीधी धूप से बचने के लिए करें जागरुक

सर्कुलर में स्कूलों से कहा गया है कि स्कूल आते और जाते समय सीधी धूप से बचने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाए .  अगर किसी बच्चे में धूप या गर्मी से जुड़ी बीमारी की शिकायत आती है तो  तुरंत नज़दीक के अस्पताल में रिपोर्ट करें. ताकि किसी बड़ी परेशानी से बचा जा सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news