प्रयागराज
बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी के जो साल की सजा को पटलते हुए दो दिन पहले 18 नवंबर को इलहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. अब सजा के खिलाफ 21 नवंबर को विक्रम सैनी की याचिका पर इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. इस सुनवाई का असर खतौली विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है.
दरअसल मुजफ्फरनगर दंगे में दोषी करार दिये गये बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी को निचली अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.इसी सजा पर रोक के लिए विक्रम सैनी ने इलाहबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब 21 नवंबर को इस मामले पर सुनावई होगी.
विक्रम सैनी मुजफ्फरनगर के खतौली विधासनसभा सीट से विधायक थे, दंगे में दोषी करार दिये जाने के बाद 11 अक्टूबर 2022 को मुजफ्फरनगर की विशे, अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया और इसके साथ ही उनकी खतौली से विधानसभा सदस्यता रद्द करने की घोषणा बी कर दी गई. इसी सजा के खिलाफ सैनी ने इलाहाबाद हाइ कोर्ट में अपील की ।इस बीच 18 नवंबर को उन्हें इलाबाद हाइ कोर्ट से जमानत मिल गई है. अब अगर विधानभा की सदस्यता संबंधी अपील पर कोर्ट सुनवाई करती है तो खतौली विधाससभा सीट से चुनाव की तारीख चल सकती है.