बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई. बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के मामले में सभी 11 दोषियों को पिछले साल दी गई छूट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई मंगलवार को 11 जुलाई तक के लिए टाल दी गई.
जस्टिस केएम जोसेफ, बीवी नागरत्ना और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने सभी दोषियों को नोटिस जारी करने का निर्देश देने के बाद मामले में सुनवाई 11 जुलाई तक टाल दी.
एक दोषी है गायब
असल में सरकार की ओर से बताया गया कि सभी 11 दोषियों को नोटिस नहीं दिए गए है. जिसपर पीठ ने उन दोषियों के खिलाफ गुजराती और अंग्रेजी सहित स्थानीय समाचार पत्रों में नोटिस प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया, साथ ही कहा कि अगर इसके बाद भी दोषी अदालती कार्रवाई में शामिल नहीं होगा, तो एक पक्षीय कार्रवाई होगी. आपको बता दें इस मामले में एक दोषी प्रदीप आर मोड्या गायब है उसके घर को स्थानीय पुलिस ने बंद पाया और उसका फोन भी बंद मिला.
ये भी पढ़ें- Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, तीन महीने में तीसरी मौत