Hardik Pandya : 27 जुलाई से शुरु होने जा रहे IND vs SL T20 सीरीज के लिए कप्तान का चयन कर लिया गया है. स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. बीसीसीऐई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक पाड्या विश्व कप जीतने वाली भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे. वो पूरी तरह फिट हैं और 3 मैचों की T20 सीरीज के खेलेंगे. इसलिए उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है. हालांकि औपचारिक रुप से श्रीलंका जाने वाली टीम का ऐलान बुधवार होगा.
Hardik Pandya : रोहित शर्मा के T20 Cricket छोड़ने के बाद हुआ नये कप्तान का चयन
दरअसल हाल हाल ही में टी 20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसलिए अब टीम को नये कप्तान की जरुरत थी और मेनेजमेंट ने पिछली विंनिंग टीम के उपकप्तान को श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली टीम के लिए कप्तान चुन लिया है.
27 जुलाई से IND vs SL T20 सीरीज का आगाज
श्रीलंका में भारत के साथ टी 20 सीरीज 27 से 30 जुलाई तक खेला जायेगा. वहीं दो वन डे सीरीज भी होंगें. वनडे सीरीज 2 अगस्त से 7 अगस्त के बीच कोलंबो में खेला जायेगा. टीम के लिए अभी उपकप्तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है. उपकप्तान के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार का नाम आगे है. जानकारी के मुताबिक हार्दिक पाड्या वनडे मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उन्होंने निजी कारणों से इस दौरान टीम से ब्रेक मांगा है. वनडे टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जनकारी दी गई है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि जब खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे तब उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.इस नियम से विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को छूट दी गई है. दरअसल बीसीसीआई ये चाहता है कि भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी अगस्त में होने वाले दीलीप ट्रॉफी के कम से कम एक मैच जरुर खेलें . इस के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी.
श्रीलंका जाने के लिए भारत की संभावित टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान),यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़,सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),संजू सैमसन (विकेटकीपर),शिवम दुबे,रिंकू सिंह,अक्षर पटेल,रवि बिश्नोई,युजवेंद्र चहल,अर्शदीप सिंह,खलील अहमद,आवेश खान और मोहम्मद सिराज.
आपको बता दें कि टीम की आधिकारिक घोषणा बुधवार 17 जुलाई को होगी.