Hajipur Chirag Paswan : बिहार के कुछ लोकसभा सीट हॉट सीट बने हुए हैं.इसमें हाजीपुर भी एक हैं. हाजीपुर में चिराग पासवान को भले ही एनडीए ने चाचा पशुपति पारस की जगह पर उम्मीदवार बना दिया है, लेकिन माहौल में तल्खी बरकरार है. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. लेकिन अब बात केवल चुनावी बयानबाजी तक ही सीमित नजर नहीं आ रही है बल्कि प्रत्याशियों पर हमले तक होने शुरु हो गये है. ताजा मामला हाजीपुर में सामने आया है जहां एनडीए कैंडिडेट चिराग पासवान की प्रचार गाड़ी पर ही गुंडों ने हमला बोल दिया. इतना ही नहीं इन लोगों ने चिराग पासवान की गाड़ी को गांव में घुसने से पहले ही रोक दिया.
Hajipur Chirag Paswan की प्रचार गाड़ी पर हमला
हाजीपुर में लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार चिराग पासवान के प्रचार के लिए कई गाडियां इलाके में घूम रही है. इसी दौरान कुछ आपराधिक तत्वों ने एक तरफ चिराग पासवान की कार को गांव के अंदर जाने से रोक दिया, वहीं इलाके में लगे पोस्टर बैनर भी फाड़ दिया गये. इस घटना को लेकर लोजपा ने राजद पर आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि राजद के गुंडों ने चिराग पासवान के चुनाव प्रचार को बाधित करने के लिए इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है.
राजापाकड़ में फाड़े गये पोस्टर , प्रचार गाड़ी को रोका
बताया जा रहा है कि हाजीपुर के राजापाकड़ में चिराग पासवान के प्रचार के लिए प्रचार गाड़ी गांव में घूम-घूम कर प्रचार कर रही थी, प्रचार गाड़ी पर पार्टी के पोस्टर बैनर और तस्वीरें लगी थी. गाड़ी से माइक पर एनाउंसमेंट करके प्रत्याशी के हक में वोट अपील की जा रही थी. इसी दौरान 3-4 लोग गांव में घुस आये और लोजपा कैंडिडेट चिराग पासवान की प्रचार गाड़ी को घेर लिया. इन लोगों ने दबंगई दिखाते हुए प्रचार गाड़ी को गांव से बाहर जाने के लिए कहा. लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे लोगों से मिन्नतें करते रहे, लेकिन उन्होने (गुंडों) ने गाड़ी पर लगे बैनर- पोस्टर फाड़ डाले
लोजपा ने राजद कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज कराया मामला
लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के मीडिया प्रभारी संतोष स्वराज के मुताबिक राजद के लोग चुनाव प्रचार में दबंगई दिखा रहे थे.लोजपा ने गुडों खिलाफ तोड़फोड़ के मामले में शिकायत दर्ज कराई है.प्रचार गाड़ी के ड्राइवर ने घटना के बारे मे बताया कि रानीपोखर में कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी के रोक लिया और फिर पोस्टर बैनर फाड़ने लगे.
आपको बता दें कि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से इस बार राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले राम विलास पासवान के छोटे भाई पशुपति पारस वर्तमान में गाजीपुर से एनडीए से सांसद हैं. अब एनडीए ने चाचा पशुपति को हटा कर चिराग पासवान को हाजीपुर से चुनाव लड़ाया है. वहीं हाजीपुर में एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान के खिलाफ राजद ने अपने पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री शिवराम चंद्र को टिकट दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर है
य़े भी पढ़े:- राजद उम्मीदवार Rohini Aacharya ने पीएम मोदी को दिया सारण आने का न्योता, कहा- चाचा मेरे लिए भी कीजिये रोड शो …

