Friday, January 16, 2026

Gujarat Politics: कैबिनेट विस्तार से पहले सीएम पटेल को छोड़ सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Gujarat Politics: गुजरात से बड़ी खबर आ रही है. गुजरात सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. हलांकि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि गुरुवार को संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ये इस्तीफे दिए गए हैं.

Gujarat Politics: शुक्रवार को कैबिनेट विस्तार की है खबर

गुजरात मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री पटेल सहित 17 मंत्री शामिल थे. आठ कैबिनेट स्तर के मंत्री थे, जबकि इतने ही राज्य मंत्री (MoS) थे. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में 27 मंत्री या सदन की कुल संख्या का 15 प्रतिशत हो सकते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार होने वाला है.

मौजूदा मंत्रियों में से आधे मंत्री बदले जाएंगे- बीजेपी नेता

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ भाजपा नेता के हवाले से बताया कि आगामी कैबिनेट विस्तार में राज्य को लगभग 10 नए मंत्री मिलने की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि लगभग आधे मौजूदा मंत्रियों को बदला जा सकता है.
गुजरात विधानसभा में 182 सदस्य हैं और इसमें 27 मंत्री या सदन की कुल संख्या का 15 प्रतिशत हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-‘वो अब अपना बचाव नहीं सर सकते’- AI-171 प्लेनक्रैश में मारे गये पायलट के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार  

Latest news

Related news