दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षा/डिग्री पर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा दिये गये बयान पर बापू के प्रपौत्र तुषार गांधी ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं. तुषार गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने जम्मू- कश्मीर के उप राज्यपाल को इस उम्मीद के साथ बापू की आत्मकथा भेजी है कि वो इसे पढ़ें और अपना ज्ञान कुछ बढ़ा लें .
जम्मू कशमीरके ऊप राज्यपाल के ज्ञान वर्धन हेतु बापुकी आत्मकथा ईस संदेशेके साथ रजभवन भेज दी है। pic.twitter.com/RCDNgBxdDU
— Tushar (@TusharG) March 24, 2023
बापू की शिक्षा का क्या है मामला ?
जम्मू कश्मीर के मौजूदा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को एक बयान दिया जिसमें उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के पास कोई कानून की डिग्री नहीं थी. एक राज्य के उप राज्यपाल जैसे पद पर तैनात वरिष्ठ प्रशासक के बयान से सभी चौंक गये.
1/n. A video clip of Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha is going viral on social media, in which he can be heard saying that – perhaps few people know, many educated people in the country, have the illusion that Gandhiji has a law degree while #Gandhi ji had no degree.#dfrac pic.twitter.com/hgxv3EHIll
— DFRAC (@DFRAC_org) March 25, 2023
उपराज्यापाल मनोज सिन्हा के बयान पर बापू के परपोते तुषार गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तुषार गांधी ने बापू की आत्मकथा का हवाला देते हुए बताया कि बापू ने लंदन के कॉलेज से कानून की डिग्री ली थी.तुषार गांधी ने LG मनोज सिन्हा के उस दावे को खारिज किया जिसमें उन्होने कहा था कि महात्मा गांधी के पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं थी. तुषार गांधी ने एलजी मनोज सिन्हा को संबोधित करते हुए लिखा है कि महात्मा गांधी ने दो जगह से 10वीं पास की थी. एक तो अल्फ्रेड हाईस्कूल राजकोट से और दूसरी बार 10वीं के समकक्ष मैट्रीकुलेशन की परीक्षा लंदन से पास की थी. उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से संबद्ध कानून माहाविद्यालय इनर टेंपल से कानून की डिग्री ली थी. इसके अलावा लैटिन और फ्रैंच में डिप्लोमा प्राप्त किया था.
(1 of 2 M. K. Gandhi Qualifications)M. K. Gandhi passed 2 Matrics 1 from Alfred High School Rajkot, 2nd it’s equivalent in London, British Matriculation. He acquired, by studying & passing exams a Law Degree from Inner Temple, a law College affiliated to London University…
— Tushar (@TusharG) March 24, 2023
शिक्षा का अभाव है इसलिए करते हैं ऐसी बात- प्रो.शशिभूषण
महात्मा गांधी पर किताब लिखने वाले लेखक और इतिहासकार प्रोफेसर शशि ने lG मनोज सिन्हा के बयान को शिक्षा का अभाव बताते हुए ओछी मानसिकता बताया.
सोशल मीडिया पर भड़के लोग, कहा होनी चाहिये कानूनी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान पर सोशल मीडिया पर भी लोग भड़क गये हैं, लोगों ने तुषार गांधी को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तक करने की सलाह दे डाली
@TusharG case need to be register on J&K governor for insulting father of nation mahatma Gandhi.@INCIndia @Jairam_Ramesh @ashokgehlot51 @bhupeshbaghel https://t.co/OGWr2v9DnM
— Arvind Reddy (@arvindreddyvar) March 25, 2023
इस सलाह के जवाब में तुषार गांधी ने कहा कि उप राज्यपाल जैसे उच्च गरिमायी पर पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया नही कर सकते, क्योकि वो किसी भी अदालत के प्रति जिम्मेदार नहीं है लेकिन मैंने उन्हें महात्मा गांधी की ऑटोबायोग्राफी भेजी है, शायद इससे उनका कुछ ज्ञान बढ़ सके
Those suggesting I prosecute Deputy Governor of J&K. ‘President or Governor is not answerable to any court for exercise of powers & duties of office. No criminal proceedings shall be conducted against President or Governor during term of office. Part XIX of Constitution of India’
— Tushar (@TusharG) March 25, 2023

