Friday, July 11, 2025

Govinda joins Shiv Sena : मशहूर एक्टर गोविंदा शिवसेना में शामिल, सीएम एकनाथ शिंदे ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

- Advertisement -

मुंबई :Govinda joins Shiv Sena इन दिनों चुनावी मौसम में लगातार फिल्म हस्तियों का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होना जारी है. आज मशहूर बॉलिवुड अभिनेता गोविंदा ने महाराष्ट्र में शिवसेना का दाम थाम लिया है. गोविंदा को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई

ये भी पढ़े :- Arvind Kejriwal की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ी,केजरीवाल ने कहा रिमांड में रहने से ऐतराज नहीं

कयास लगाये जा रहे है कि गोविंदा 2024 के लोकसबा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार के तौर पर मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. गोविंदा को शिवसेना इस सीट पर शिवसेना उद्धव गुट के उम्मीदवार एमोल कीर्तिकर के खिलाफ मैदान में उतारने की तैयारी में है.

Govinda joins Shiv Sena: गविंदा का राजनीतिक जीवन

बॉलिवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा राजनीति जीवन में भी हीरो नंबर बन रह चुके हैं. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी मुंबई के उत्तर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और यहां से महाराष्ट्र बीजेपी के धाकड़ राजनेता राम नाइक को हराया था. बाद में 2009 में गोविंदा ने राजनितिक जीवन से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया था.

पिछले हफ्ते हुई थी शिंदे और गोविंदा की मुलाकात

इन दिनों लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देस भर मे राजनीतिक हलचल तेज हैं. पिथले हफ्ते ही महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंगदे और गोविंदा की मुलाकात ही थी, तभी ये कयास लगाये जा रहे थे कि गोविंदा एक बार फिर से राजनीति के मौदान में उतर सकते हैं. हलांकि जब गोविंदा और शिवसेना नेता से मुलाकात के बाद एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने कहा था कि एकनाथ शिंदे को आगर अभिनेताओं का पार्टी में लाना  ही है तो किसी ऐसे को लेते जिनकी लोकप्रियता हो.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news