पटना, (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा), बिहार में महागठबंधन सरकार लगातार रोजगार देने की कवायद में जुटी हुई है. शिक्षक बहाली के बाद आज (शनिवार) को खिलाड़ियों को सरकार ने नियुक्ति पत्र बांटे. मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के करीब 80 खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में नौकरी देने का काम किया.
सीएम नीतीश कुमार ने बांटे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस समारोह में खिलाड़ियों के साथ ही कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. नीतीश सरकार ने करीब 80 खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर, लिपिक व समूह “ग” वर्गों में नियुक्ति पत्र बांटे. सरकार की इस पहल से खिलाड़ी काफी खुश नज़र आए.
नियुक्ति पत्र पाने वाले खिलाड़ियों के नाम :
सेपक टाकरा (किक वॉलीबॉल)– रितिक कुमार, पूजा कुमारी, सनी कुमार, मनीता कुमारी रवि, आरती कुमारी, नीतीश कुमार सब इंस्पेक्टर पद के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए
फुटबॉल – ज्योति कुमारी विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग लिपिक पद पर नियुक्ति पत्र मिला.
साइकलिंग- जलालुद्दीन अंसारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाए गए.
फेंसिंग- आकाश कुमार सब इंस्पेक्टर बने.
रग्बी- सोनाली कुमारी, सपना कुमारी, धर्मशिला कुमारी, संध्या कुमारी, श्वेता शाही, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अर्चना कुमारी, काजल कुमारी, आरती कुमारी सब इंस्पेक्टर पद के लिए नियुक्ति पत्र मिला.
ड्रैगन बोट- स्मृति ईरानी, सीता कुमारी, प्रकाश कुमार, प्रीतम कुमार, विक्रम कुमार, खुशबू कुमारी, कल्पना रानी, सोनू कुमार वर्मा को इंस्पेक्टर पद के लिए नियुक्ति पत्र मिला.
वुशु- यामिनी साक्षी इंस्पेक्टर बनी.
नेटबॉल- नंदनी कुमारी, अदिति कुमारी, सेजल कुमारी तिवारी, प्रतिमा कुमारी, जुली कुमारी, प्रियंका कुमारी प्रिया कुमारी, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, रितु कुमारी विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में लिपिक पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया
साम्बो- पूनम यादव, रणधीर कुमार, अभिलाषा कुमारी, अभिजीत कुमार सब इंस्पेक्टर बने.
लर्न बॉल- चंदन कुमार सिंह पंचायती राज विभाग के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बने.
जुजुत्सु खेल- विवेक भारद्वाज, विजय कुमार, चांदनी कुमारी, अविनाश कुमार, स्वाति प्रिया सब इंस्पेक्टर पद के लिए नियुक्ति पत्र मिला
कबड्डी- अमीषा कुमारी, काजल सिंह, रजनी कुमारी, श्वेता स्वराज, नैंसी प्रिया, रिया कुमारी, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के लिपिक पद का नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया.
रेसलिंग- विकास कुमार सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति किए गए
एथलेटिक्स- शैलेश कुमार समाज कल्याण विभाग के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का नियुक्ति पत्र मिला.
वेट लिफ्टिंग के कई खिलाड़ी उद्योग विभाग, जल संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग में लिपिक पद पर नियुक्ति किए गए.
ये भी पढ़ें-Triple murder case के मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लगाया भेदभाव का आरोप