Saturday, July 5, 2025

Manipur Violence: मणिपुर में “शूट-एट-साइट” आदेश जारी, ट्रेन सेवाएं ठप, गृह मंत्री अमित शाह का कर्नाटक चुनाव प्रचार किया रदद्

- Advertisement -

मणिपुर में, आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच भड़की हिंसा में 9,000 से अधिक लोगों को उनके गाँवों और घरों को छोड़के जाना पड़ा है. हिंसा को रोकने के लिए मणिपुर के राज्यपाल ने गुरुवार को ‘शूट एट साइट’ का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सभी मजिस्ट्रेट आदेश जारी कर सकते हैं जब अनुनय, चेतावनी और उचित बल प्रयोग के बाद भी “स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जा सके” तो ‘शूट एट साइट’ का रास्ता अपनाया जाए.

सेना का अनुरोध फेक वीडियो पर न करें भरोसा

इसबीच सेना और असम राइफल्स ने चुराचांदपुर के खुगा, टाम्पा और खोमौजनबा इलाकों में फ्लैग मार्च किया. इंफाल घाटी के मंत्रीपुखरी, लम्फेल, कोइरांगी इलाके और काकचिंग जिले के सुगनू में गुरुवार को फ्लैग मार्च किया गया था.
इसके साथ ही भारतीय सेना ने गुरुवार को कहा कि मणिपुर के मोरेह और कांगपोकपी इलाकों में स्थिति नियंत्रण में आ गई है और अब स्थिति स्थिर है. सेना ने कहा कि इंफाल और चुराचांदपुर इलाकों में भी सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
इस बीच सेना ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह केवल आधिकारिक और सत्यापित स्रोतों पर ही भरोसा करें. सेना का कहना है कि मणिपुर में सुरक्षा स्थिति पर फेक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है.

मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है

मणिपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा और झड़पों के मद्देनजर, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने पूर्वोत्तर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सब्यसाची डे ने एएनआई को बताया, “स्थिति में सुधार होने तक कोई ट्रेन मणिपुर में प्रवेश नहीं कर रही है. मणिपुर सरकार द्वारा ट्रेन की आवाजाही रोकने की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है.”

गृह मंत्री अमित शाह रखे हुए है हालात पर नज़र

मणिपुर में तनाव की स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक आईबी और राज्य के साथ-साथ केंद्र के संबंधित अधिकारियों के साथ दो वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग बैठकें कीं. उन्होंने मणिपुर के पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की. मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी तैनाती है. सेना के साथ BSF, CRPF और असम राइफल्स की कई कंपनियों को गुरुवार और आज यानी शुक्रवार को राज्य में तैनात किया गया. शनिवार को भी सुरक्षा बलों की और तैनाती की जाएगी. CRPF की सबसे अधिक तैनाती पहाड़ी राज्य में की जा रही है. आपको बता दे बुधवार को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर के ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के बाद राज्य में हिंसा भड़की थी. ये वीडियो चुराचंदपुर ज़िले के टोरबंग इलाके से है।

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की शंति की अपील

राज्य में हिंसा पर मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लोगों से शांति की अपील की है. उड़के ने कहा, “प्रदेश में कल एवं आज की हिंसक घटनाओं से मैं काफी दुखी हूं, मैं प्रदेशवासियों से आग्रह करती हूं कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें. वे अपनी समस्या और विचारों को बैठकर उपयुक्त मंच पर रख सकते हैं उसका समाधान शांति से निकाला जा सकता है. इस समय सभी लोग प्रशासन, सुरक्षा बलों के साथ अपना सहयोग प्रदान करें. जिनकी भी जान गई है मेरी उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है, जो घायल हैं उनके स्वास्थ्य की कामना है.”

मणिपुर के संकट के समय असम उनके साथ है- मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा हे कि, “मणिपुर में हाल की घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों ने असम में शरण ली है. मैंने कछार के जिला प्रशासन से इन परिवारों की देखभाल करने का अनुरोध किया है. मैं मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के साथ भी लगातार संपर्क में हूं और इस संकट की घड़ी में असम सरकार ने पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया है.“

मेघालय ने अपने छात्रों के लिए किया हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं मणिपुर हिंसा पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा कि, “मणिपुर के लोगों से कहना चाहता हूं कि हम सब कोशिश कर रहे हैं मणिपुर में वापस से शांति बहाल हो. गुरुवार शाम हमने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की है जिसमें सभी ज़रूरी क़दम उठाए जाने का आदेश दिया गया है। स्थिति की निगरानी रखी जा रही है. काफी की संख्या में मेघालय के छात्र मणिपुर में पढ़ाई कर रहे हैं, हम छात्रों के साथ संपर्क में हैं. छात्रों को जल्द ही सुरक्षित यहां लाया जाएगा. हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.”

ये भी पढ़ें- SCO meet Goa: चीन और पाकिस्तान के सामने बोले एस जयशंकर, “आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल जनादेशों में से एक“

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news