गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद हिरासत मे ले लिये गये हैं. इटालिया को दिल्ली में पुलिस ने हिरासत में लिया है. हाल ही में गोपाल इटालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग कर रहे थे. दिल्ली में गोपाल इटालिया को उस समय हिरासत में लिया गया जब वो दिल्ली महिला आय़ोग के सम्मन पर पेश होने आये थे. गोपाल इटालिया से सरिता विहार थाने में पूछताछ चल रही है.
इस बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया पर गोपाल इटालिया का एक और वीडियो शेयर किया है जिसमे वो महिलाओं को मंदिर ना जाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उसने मंदिरों और कथा स्थलों को शोषण का घर बताया है.
आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को हिरासत मे लिये जाने के बाद इसे बीजेपी का डर बताते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि “बीजेपी को पटेल समाज के लोगों से इतनी नफ़रत क्यों है? गुजरात में@Gopal_Italia की लोकप्रियता बढ़ने लगी, चुनाव में हार का डर सताने लगा तो दिल्ली में BJP की पुलिस ने गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया. पटेल समाज इस अपमान का बदला ज़रूर लेगा.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक सपोर्ट गोपाल इटालिया का हैशटैग भी चलाया है.