अयोध्या: राम मंदिर #RamMandirPranPratishta को लेकर देश ही नहीं विदेश में भी उत्सुकता है.हर जगह राममय माहौल है.रामलला के आगमन पर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए मन्दिर को हर तरह से सुशोभित किया जा रहा है.राम लला के गर्भगृह का मुख्य द्वार पर, जहां लला विराजमान होंगे, वहां स्वर्ण से जड़ित दरवाज़े को गर्भगृह के मुख्य द्वार पर लगाया गया है . इस दरवाजे की कीमत करोड़ों में है.
VIDEO | The first golden door has been installed at Ayodhya's Ram Temple ahead of the Pran Pratishtha ceremony. #RamMandir #AyodhaRamMandir pic.twitter.com/DlKGSgpVnj
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2024
#RamMandirPranPratishta से पहले सोने से सजा द्वार
मंदिर के मुख्य द्वार के साथ ही ऐसे और 14 सोने के दरवाजे अभी मंदिर परिसर में लगाए जायेंगे .राम मंदिर में जो सोने के दरवाजे लगे है उनकी कुछ खासियत भी है.रामलला के गर्भगृह में लगाए गए सोने के दरवाजे पर खूबसूरत नक्काशी की गई है.मंदिर के भूतल पर अभी 14 दरवाजे और लगने हैं, जिन्हें दरवाजा बनाने के कारीगर अंतिम आकार देने में लगे हुए हैं.अभी कारीगरों ने सिर्फ पहला दरवाजा लगाया है.राम मंदिर के 14 खूबसूरत घुमावदार दरवाजे महाराष्ट्र की सागौन लकड़ी से तैयार हुए है.दरवाज़े तैयार होने के बाद उनमें सोना जड़ा गया है.राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का लगभग सारा काम पूरा हो चुका है.अब दरवाजे भी तैयार हो चुके हैं.
दरवाजों पर उकेरी गई हैं खूबसूरत आकृतियां
मन्दिर के इन सोने के दरवाजों को हैदराबाद की एक कंपनी के कारीगरों ने तैयार कर रहे हैं. ये कारीगर कन्याकुमारी तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं. इन दरवाजों पर सनातन धर्म का वैभव प्रतीक गज, खूबसूरत विष्णु कमल, स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी के चित्र उकेरे गए है.जो देखने में बेहद खूबसूरत और मनमोहक है.
रामलला के मंदिर में सोने का दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौडा है.आने वाले 3 दिन में बाकी बचे 13 और दरवाजे भी लगाए जाएंगे. ये दरवाजे गर्भगृह की ऊपरी मंजिल पर लगाए जा रहे हैं.गर्भगृह में सिर्फ 1 ही दरवाजा होगा जो राम लला दरबार में होगा. इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है. राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे.जिनमें से 42 पर 100 किलोग्राम की सोने परत चढ़ाई जाएगी.
पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहेंगे मुख्य यजमान
22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 15 जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो रही है , जो अगले 70 दिनों तक लगातार चलेंगें. प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में अयोध्या में मौजूद रहेंगे , उस दिन 100 से अधिक स्थानों पर लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को केवल वही लोग रामलला के दर्शन कर पाएंगे, जो राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित किए हैं. वाकी लोगों के लिए उसके बाद परिसर के द्वार खोल दिये जायेंगे.