Gold-Silver Price Down : भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी की कीमत में कमी आई है. दाम कम होने के बाद सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 71 हजार हुई है,वहीं चांदी की कीमत प्रति किलो 86 हजार हो गया है.आज राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट सोने की कीमत 71083 रुपये है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता के साथ चांदी की कीमत 86761 पर है.
Gold-Silver Price Down:आज सोना-चांदी का क्या है भाव ?
India Bullion And Jewellers Association/ इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 26 जून की शाम को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 71267 रुपये था, वहीं आज सुबह 71083 रुपया हो गया. शुद्धता के आधार पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में कमी आई है.
बाजार की आफिसियल वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक 27 जून यानी गुरुवार को 995 शुद्धता वाले वाले प्रति 10 ग्राम सोने का भाव कम होकर 70798 पर पहुंचा है, वहीं 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 65112 रुपये है. 750 शुद्धता यानी 18 कैरेट सोने के दाम 53312 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड यानी 14 कैरेट शुद्धाता वाला गोल्ड 41584 रुपये मिल रहा है.
चांदी की बात करें तो 999 प्योरिटी वाली किलो चांदी प्रति किलो आज 86761 रुपये मल रही है
मिस्ड कॉल से जान सकते हैं सोने-चांदी का भाव
IBJA ने अपनी तरफ से सरकारी छुट्टियों वाले दिन को छोड़कर 24 घंटे ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नंबर जारी किया है, जिसपर मिस्ड काल करके आप हर दिन सोने चांद कीमत पता कर सकते हैं. शनिवार और रविवार को यहां रेट जारी नहीं किये जाते हैं.
22 कैरेट गोल्ड और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करके आप कीमत जान सकते हैं.मिसेड कॉल करने के थोड़ी ही देर बाद एसएमएस के द्वारा ताजा रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा कीमतों से संबंधित जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com भी देख सकते हैं.ये India Bullion and Jewellers Association Ltd. (IBJA) की आधिकारिक बेवसाइट है.