Friday, October 24, 2025

सोना क्यों हुआ इतना महंगा, पर्दे के पीछ चल रहा है बड़ खेल ?

- Advertisement -

Gold Price Hike :  देश में त्योहारी मौसम में सोने के भाव आसमान को छू रहे है. सोने की बढ़ती कीमत को देखते हुए जानकारों का मानना है कि लोगों को सावधान रहना चाहिये. जानकारों के मुताबिक बाजार में जब तक  मांग ऊंची रहेगी और आधिकारिक आपूर्ति सीमित रहेगी,सोने के भाव ऐसे ही बढ़ते रहैंगे.

 2025 में सोने की कीमत में 67 प्रतिशत का इजाफा 

भारत में सोने की कीमत रिकार्ड स्तर पर पहुंचा हुआ है.केवल 2025 में इसकी कीमत में 67 प्रतिशत की बढोतरी हुई है. जानकारों का मानना है कि जिस गति से सोने के भाव बढ़ रहे हैं, उससे सोने की तस्करी के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी हो रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अवैध सोने की तस्करी के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है. भारत के सर्राफा व्यापारी भी इस बात को कबूल कर रहे हैं कि सीमित आपूर्ति के कारण इसकी कीमत में इतनी तेजी से बढ़तरी हो रही है.

सोने की हो रही है अवैध तस्करी बढ़ी  ?

भारत में आमतौर पर त्योहारों के मौसम खास कर दिवाली पर लोग सोना-चांदी खरीदते हैं. जिसकी वजह से इसकी मांग बढ़ी रहती है लेकिन इस साल पहले ही कीमतें आसमान पर हैं.ऐसे में डिमांड हाई होने के कारण तस्करों के पौं बाहर हैं. त्योहारी मौसम में सोने की ज्वेलरी , सिक्कों और बार की बढी डिमांड ने और सीमित आपूर्ति ने तस्करी को बढ़ावा देने का काम किया है. जानकारों का मानना है कि डिमांड सप्लाई के इस खेल में स्मगलिंग का धंधा जोरों से चल रहा है और खूब पैसा बनाया जा रहा है.

 भारत में बीते दिनों सीमा शुल्क और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) क साथ साथ कई जांच एजेंसियां देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर तस्करी की बढ़ती प्रयासों को रोकते हुए और कार्रवाई करते भी नजर आये हैं.

एक किलो सोने पर 11 लाख की कमाई

दिल्ली में सर्राफा का काम करने वाले व्यापारी के मुताबिक जैसे जैसे सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी, तस्करों का मुनाफा बढ़ता जायेगा. वर्तमान समय पर देखा जाये तो हर एक किलो सोने पर कम से कम 11 लाख से लेकर 11.5 लाख तक का मुनाफा हो रहा है. व्यापारियों के मुताबिक ये मुनाफा जुलाई 2024 में जब आयात शुल्क में कटौती की गई थी, उसके बाद के मुनाफे से लगभग दोगुना है. घरेलू डीलर आधिकारिक कीमतों से 25 डॉलर प्रति औंस तक का प्रीमियम लगा रहे हैं, जो एक दशक से भी अधिक समय में सबसे ज्यादा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news