Wednesday, January 14, 2026

Goa nightclub fire: क्लब मालिक लूथरा भाइयों को गोवा पुलिस ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, 25 लोगों की मौत के बाद भागे थे थाईलैंड

Goa nightclub fire: मंगलवार को गोवा के अरपोरा में ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. गोवा पुलिस की एक टीम ने दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया.
लूथरा भाइयों को थाईलैंड से निकालने की प्रक्रिया वीकेंड में शुरू हुई, जब दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें अग्रिम ज़मानत देने से मना कर दिया.

क्लब में आग लगने के 90 मिनट बाद थाईलैंड भाग गए थे दोनों

दिल्ली के ये बिजनेसमैन 5 दिसंबर को उत्तरी गोवा के अरपोरा में उनके नाइटक्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत के सिर्फ 90 मिनट बाद थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे.
पिछले हफ्ते, न्यू दिल्ली के अनुरोध पर थाई कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने फुकेट में उनके होटल से भाइयों को हिरासत में लिया था. भारत सरकार ने इंटरनेशनल अथॉरिटी से संपर्क किया और इंटरपोल के ज़रिए ब्लू नोटिस जारी किया.
भारतीय दूतावास ने पहले दो इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी किए थे, जब उनके पासपोर्ट ज़ब्त कर लिए गए थे और बाद में विदेश मंत्रालय ने उन्हें कैंसिल कर दिया था.
सौरभ और गौरव लूथरा को ट्रांजिट रिमांड के लिए मंगलवार को दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ दर्ज की गई थी FIR

पिछले रविवार को भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (हत्या न करने योग्य गैर इरादतन हत्या), 125(a) और (b) (जान और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), और 287 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के साथ लापरवाही भरा आचरण) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि लूथरा का प्रतिनिधित्व करने वाली एक लीगल टीम थाईलैंड गई थी और इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में भाइयों से मिली थी, जहां उन्हें रखा गया था.

Goa nightclub fire में अब तक छह लोगों को नामजद किया गया है

इस मामले में अब तक पांच मैनेजिंग स्टाफ और अजय गुप्ता सहित छह लोगों को नामजद किया गया है. गुप्ता की पहचान लूथरा के बिजनेस पार्टनर के तौर पर हुई है, जो बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब चलाते थे.
इसके अलावा, पुलिस सातवें व्यक्ति, सुरिंदर कुमार खोसला की भी तलाश कर रही है. खोसला ब्रिटिश प्रॉपर्टी मालिक हैं, जिन्होंने बीइंग जीएस हॉस्पिटैलिटी गोवा आरपोरा LLP के साथ 2023 में लीज़ एग्रीमेंट साइन किया था, इसी फर्म के तहत क्लब चल रहा था. माना जा रहा है कि खोसला देश से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-G Ram G bill पेश, बिल पेश होने के बाद लोकसभा 2 बजे तक स्थगित, संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, प्रियंका गांधी ने संभाला विपक्ष की ओर से…

Latest news

Related news