Sunday, January 25, 2026

थाईलैंड में दबोचे गये गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी मालिक लूथरा ब्रदर्स.. भारत लाया जा रहा है वापस

Goa Luthra Brothers Arrest :  शनिवार 6 दिसंबर की रात गोवा के अरपोरा गांव में  बने ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ लगी भीषण आग के मामले में क्लब के मालिक लूथरा गौरव लूथरा और सौरव लूथरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों की गिरफ्तारी थाइलैंड के फुकेट से हुई है. जिस रात क्लब में आग लगी और 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, उस रात ये दोनों भाई गोवा से भागकर थाईलैंड चले गये थे. गोवा पुलिस ने अपनी जांच के दौरान बुधवार को इन दोनों भाइयों के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद थाईलैंड पुलिस की मदद से इन दोनों की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार किये गये दोनों भाइयों को भारत लाने के लिए अब प्रत्यर्पण की औपचारिकता पूरी की जा रही है.

Goa Luthra Brothers Arrest :भारत सरकार ने निलंबित किया पासपोर्ट

इन दोनों भाइयों को सरकार वापस भारत लेकर आ रही है, जहां इन पर अग्निकांड में संलिप्तता को लेकर कार्रवाइयां की जायेगी. इस बीच भारत सरकार ने इन लूथरा ब्रदर्श के पासपोर्ट को फिलहाल निलंबित कर दिये हैं. सरकार दोनों भाइयों के पासपोर्ट हमेशा के लिए रद्द करने पर भी विचार कर रही है. दोनों भाइयों के पासपोर्ट की वैधता रद्द करने के लिए गोवा सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय से मांग की गई है.

लूथरा ब्रदर्श कब और कैसे भागे विदेश ?

6 दिसंबर यानी शनिवार की रात जब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगी और आग में झुलस कर 25 लोगों की मौत हो गई, उस रात अपने क्लब में लोगों की जान बचाने की जगह क्लब के मालिक ये दोनों भाई अपनी जान बचा कर गोवा छोड़ कर थाइलैंड भाग गये. घटना  की गंभीरता को देखते हुए गोवा पुलिस ने छानबीन शुरु की तो पता चला कि क्लब में सुरक्षा मानदंडों में भारी कमियां थी, लेकिन समय रहते इसे ठीक करना तो दूर लोगों को मरता हुआ छोड़ कर दोनों भाई विदेश भाग गये. क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का भारी उलंलंघन किया गया था.  इन दोनों की धड़पकड़ के लिए गोवा पुलिस ने सीबीआई की मदद से इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था.

गिरफ्तारी से बचने के लिए  लूथरा ब्रदर्स पहुंचे थे कोर्ट

क्लब के अंदर लोगों को भयंकर आग में मरता छोड़ कर दोनों मालिक गोवा छोड़कर विदेश भाग गये और जब उन्हें लगा कि पुलिस उनका पीछा करते हुए थाइलैंड तक आ जायेगी,तब खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए दिल्ली की रोहिणी अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई. कोर्ट में  खुद को पीडित बताते हुए राहत की मांग की लेकिन कोर्ट ने दोनों भाइयों की अग्रिम जमानत की याचिका वहीं खारिज कर दी.

लूथरा बदर्स के वकील की दलील

कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका पर दलील देते हुए लूथरा के वकील ने कहा कि दोनों भाई देश से भागे नहीं है बल्कि बिजनेस ट्रिप पर गए हैं. वकील ने यह भी दलील दिया कि क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स नहीं हैं, बल्कि ये लोग केवल क्लब संचालन करने का लाइसेंस रखते हैं. वकील ने कोर्ट को ये भी कहा कि अग्निकांड की सीधी जिम्मेदारी लूथरा भाईयों की नहीं है, क्योंकि ये दोनों सीधे तौर पर वे क्लब का कामकाज नहीं देखते थे. क्लब का संचालन अन्य स्टाफ के द्वारा किया जाता था.

मामले में अब तक 6 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों के गिरफ्तार किया है, जिसमें एक इनका तीसरा पार्टनर अजय गुप्ता है. इस तरह  से पुलिस ने कल्ब के तीन मालिकों को धर दबोचा  है.

गिरफ्तार लोगों में क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजवीर सिंहानिया , गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर और  कर्मचारी भरत कोहली शामिल है.

Latest news

Related news