Goa ClubFire Arresting :शनिवार को गोवा के नाइट क्लब Birch by Romeo Lane में हुए अग्निकांड के गुनहगारों की धरपकड़ जारी है. गोवा पुलिस की तरफ से रिक्वेस्ट मिलने पर बुधवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नाइट क्लब के तीसरे मालिक अजय गुप्ता को दिल्ली के एक अस्पताल से धर दबोचा. अजय गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया हुआ था.अजय गुप्ता को पुलिस ने दिल्ली के लाजपतनगर स्थित ‘इंस्टिट्यूट ऑफ ब्रेन एंड स्पाइन’ से गिरफ्तार किया. पुलिस से बचने के लिए अजय गुप्ता इस अस्पताल में आकर भर्ती हो गया था.अजय गुप्ता को गोवा लाकर अब उससे पूछताछ करेगी.
Goa ClubFire Arresting: मालिक भागे विदेश
Birch by Romeo Lane क्लब अग्नीकांड में ये छठी गिरफ्तारी है. इस नाइट क्लब के तीन मालिक है.दो मालिक मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा शनिवार रात को ही घटना के तुरंत बाद देश छोड़कर थाइलैंड भाग गया है. सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.
इस अग्निकांड में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं.मामले में अभी भी गोवा पुलिस को इन लोगों के एक साथी सुरिंदर खोसला की तलाश कर रही है.खोसला इस नाइट क्लब का चौथा मालिक है या फिर पार्टनर ये अभी साफ नहीं है.
क्लब के मालिकों को लगा कोर्ट से लगा झटका
इस अग्निकांड के आरोपी क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा ने आज बुधवार को अपनी अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में याचिका लगाई जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.दोनों आरोपी इस समय देश से बार थाइलैंड में मौजूद हैं.अग्रिम जमानत याचिका में सौरभ औप गौरव लूथरा ने खुद को ही पीड़ित बताया. जमानत याचिका में दावा किया कि उन्हें बिना किसी आधार के आरोपी बनाया जा रहा है. दोनों आरोपियों ने अदालत से खुद के लिए सुरक्षा की गुहार भी लगाई , हालांकि कोर्ट ने आरोपियो की दलील को दरकिनार करते हुए दोनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.
गोवा नाइट क्लब केस में अब तक 6 गिरफ्तार
गोवा पुलिस इस घटना आगजनी की घटना के बाद लगातार दबिश दे रही है और क्लब से जुड़े लोगों की धड़पकड़ कर रही है. गोवा पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम हैं-
अजय गुप्ता- क्लब के को-ओनर
राजीव मोदक – क्लब के चीफ मैनेजर
विवेक सिंह – क्लब के जनरल मैनेजर
राजीव सिंघानिया , बार मैनेजर
रियांशु ठाकुर – गेट मैनेजर और
भरत ठाकुर – क्लब का कर्मचारी

