बिहार की राजनीति में जाति जनगणना के आकड़े सार्वजनिक कर जहां सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी जमीनी स्तर पर इसका भरपूर फायदा उठाने के लिए प्रचार प्रसार कर रही है वहीं बीजेपी जाति जनगणना के कभी आकड़ों पर सवाल उठा रही है तो कभी इसे मुस्लिम तुष्टीकरण बता रही है.
मुसलमानों को जातियों में बांट आरक्षण दो- गिरिराज सिंह
बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर ने जाति जनगणना को एक नया एंगल दे दिया है. उन्होंने जाति जनगणना को मुस्लिम तुष्टीकरण से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जातीय गणना के आंकड़ों में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि ‘मोर सैयां भए कोतवाल तो डर काहे का’. मुसलमानों की आबादी को 18 फीसदी दिखा दिया गया है और मुसलमानों को जातियों के आधार पर आरक्षण भी दिया जा रहा है और हिंदुओं को टुकड़ों में बांट दिया। हिंदू को जाति में बांटकर वोट लेंगे और मुसलमानों को आरक्षण भी देंगे और उनकी संख्या को एकसाथ दिखाएंगे, यही तुष्टिकरण है.”
बिहार में जाति जनगणना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर ने नया एंगल दे दिया है. उन्होंने कहा, “हिंदुओं को जाति में बांट वोट लो, मुसलमानों को जातियों में बांट आरक्षण दो, ये असली तुष्टीकरण है.”#Bihar #biharnews #Girirajsingh #castecensus #BJP4bihar pic.twitter.com/BUUYYSQiew
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 19, 2023
ओवैसी तो जिन्ना की भाषा बोल रहे हैं-गिरिराज सिंह
गिरिराज से जब ये पूछा गया कि एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की संख्या बढ़ी है तो उनकी भागीदारी भी बढ़नी चाहिए. इसपर गिरिराज सिंह ने कहा कि, “ओवैसी तो जिन्ना की भाषा बोल रहे हैं. ओवैसी बहुत मुसलमानों के मसीहा बनते हैं, अगर मुसलमानों की आबादी बढ़ गई है तो ओवैसी एलान करें कि अब कोई मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने ओवैसी के मुसलमानों की संख्या के हिसाब से भागीदारी मांगने पर कहा, “ओवैसी तो जिन्ना की भाषा बोल रहे हैं… अगर मुसलमानों की आबादी बढ़ गई है तो ओवैसी एलान करें कि अब कोई मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं है.”#Bihar #biharnews #Girirajsingh #castecensus #BJP4bihar pic.twitter.com/ZALtmbZUVA
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 19, 2023
पीएम से करा ले देश भर में जाति जनगणना-तेजस्वी यादव
केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर के जाति जनगणना को लेकर उठाए सवालों पर तेजस्वी यादव ने सिर्फ इतना ही कहा कि, “अगर उन्हें आकड़ों पर विश्वास नहीं है तो पीएम मोदी से बोलकर देशभर में जाति जनगणना करा लें.”
जाति जनगणना को लेकर बीजेपी द्वारा उठाए जा सवालों पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, “अगर उन्हें आकड़ों पर विश्वास नहीं है तो पीएम मोदी से बोलकर देशभर में जाति जनगणना करा लें.” #Bihar #biharnews #TejashwiYadav #castecensus #BJP4bihar pic.twitter.com/4mDMXDxyIG
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 19, 2023
असल में बिहार में जाति जनगणना के आकड़े आने के बाद जिस तरह कांग्रेस और राहुल गांधी ने जाति जनगणना और ओबीसी की भागीदारी का मुद्दा उठाया है बीजेपी उससे परेशान है. बीजेपी को लग रहा है कि अगर जाति के नाम पर हिंदू वोट बंट गया तो उसके लिए 2024 लोकसभा और 2025 बिहार चुनाव बेहद मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में केंद्रीय मंत्री को लगता है कि जाति जनगणना में मुस्लिम तुष्टीकरण का तर्क बीजेपी की डगमगाती नाव को सहारा दे सकता है.
ये भी पढ़ें-Himanta Biswa Sarma: सुप्रिया सुले ने कहा, हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है. सरमा से उम्मीदें थीं