पटना बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने संकेत दिया है कि केंद्र सरकार 2024 का चुनाव (Loksabha Election 2024) समय से पहले भी कराने की घोषणा कर सकती है. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसे पता है कि चुनाव (Loksabha Election 2024) अगले साल ही होंगे? हो सकता है कि चुनाव (Loksabha Election 2024) समय से पहले करा लिये जायें.हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि आप करा लीजिये.
बिहार सीएम नीतीश कुमार का बयान- देश में समय से पहले हो
सकते है आम चुनाव #BiharNews #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/LPd6WrWwGt— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 14, 2023
बीजेपी ने सीएम के बयान का किया खंडन
हलांकि सीएम नीतीश के बयान पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. बिहार सीएम केवल सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं. जल्दी करने की कोई वजह नहीं है. जल्दी का काम शैतान का होता है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तो सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या सीएम राजद के दबाव में तेजस्वी को पदोन्नति देने की जल्दी में हैं?
राजनीतिक जानकारों की राय – समय पूर्व हो सकते हैं Loksabha Election
दरअसल सीएम नीतीश कुमार की इस बात में दम नजर आ रहा है क्योंकि राजनीतिक रणनीतिकार मानते हैं कि 2023 का साल बीजेपी और पीएम मोदी के लिए काफी उपलब्धियों भरा होने वाला है. G-20 की बैठक खत्म होने के बाद फील गुड फैक्टर के साथ चुनाव में उतरा जा सकता है. जानकार मानते हैं कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का इंतजार नहीं करना चाहती है. हलांकि ये सभी वर्तमान हालात के मद्देनजर एक कयास भर है.
दिल्ली में बिहार बीजेपी की बड़ी बैठक
इस बीच एक बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से है. आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. इस बैठक में बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत बिहार के कई नेता शामिल हुए हैं.
बिहार में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले बीजेपी की इस बैठक को बड़ी बैठक माना जा रहा है . बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह 29 जून को बिहार दौरा के लिए आयेंगे , वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर में रैली करेंगे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah will be visiting Bihar. He will address a public rally in Munger on 29th June. BJP national president JP Nadda will be holding a public rally in Jhanjharpur: Bihar BJP State President Samrat Chaudhary pic.twitter.com/Is5rHQnT7d
— ANI (@ANI) June 14, 2023
अंदरखाने तैयारियो में जुटी बीजेपी
बिहार में 23 जून को होने विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को मीडिया के सामने भले ही बीजेपी हल्के में लेती दिखाई दे रही है लेकिन अंदरखाने पार्टी इसके खिलाफ रणनीति बनाने में जुटी हुई है. इस बैठक को चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
गिरिराज सिंह के घर चल रही बैठक में बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ साथ बिहार बीजेपी के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, सह प्रभारी सुनील ओझा,संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया,क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी,बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा,राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और मंगल पांडे शामिल शामिल हैं.
बताया ये जा रहा है कि ये बैठक बिहार मे पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर क्या किया जाये इसके लिए बैठक हो रही है लेकिन जानकारों का मानना इस बैठक का मुख्य एजेंडा 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक ही है.
बीजेपी तैयारियों मे जुटी है .खास कर अगर विपक्षी पार्टियां अपने अपने हित को किनारे कर गोलबंद हो जाती है तो जमीनी स्तर पर बीजेपी की परेशानियां बढ़ सकती है.