Waqf amendment bill: बुधवार को विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर लोकसभा में चर्चा और पारित होने के लिए संसद में पेश किया गया. इस बिल को लेकर सदन में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिलेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में बिल पेश किया. इससे पहले उन्होंने वाददाताओं को बताया था कि अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता वाली लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) ने आठ घंटे की बहस पर सहमति व्यक्त की है, जिसे सदन की स्थिति को समझने के बाद बढ़ाया जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के विधेयक पर चर्चा में भाग लेने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने अपने सांसदों को सदन में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है. एनडीए के प्रमुख सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), जनता दल (यूनाइटेड), शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने भी अपने नेताओं को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है.
आज का दिन ऐतिहासिक होगा: भाजपा नेता एनवी सुभाष
भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक होगा जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जी संसद में इस विधेयक को पेश करेंगे. इस विधेयक से हाशिए पर पड़े मुसलमानों को लाभ होगा…इस विधेयक को लेकर संसद में कुछ हंगामा जरूर होगा. उम्मीद है कि विधेयक बिना किसी बाधा के पारित हो जाएगा.”
नीतीश कुमार को कांग्रेस से धर्मनिरपेक्षता सीखने की जरूरत नहीं है-ललन सिंह
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि पार्टी संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना रुख रखेगी. उन्होंने कहा, “जेडी(यू) और नीतीश कुमार को कांग्रेस से धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा सीखने की जरूरत नहीं है.”
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पार्टी की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे.
संसद में वक्फ संशोधन विधेयक लाइव: लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पार्टी की ओर से लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस की शुरुआत करेंगे.
Waqf amendment bill: शिवसेना सांसद ने कहा कि विपक्ष गलत सूचना फैला रहा है.
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि विपक्ष गलत सूचना फैला रहा है कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है, “केवल अपने फायदे के लिए”. उन्होंने कहा, “बालासाहेब ठाकरे ने भी वक्फ का विरोध किया था. संजय राउत झूठे हैं और राहुल गांधी की कठपुतली हैं.”
ये भी पढ़ें-Akhilesh Yadav के दावे पर योगी आदित्यनाथ का पलटवार, कहा-‘हमने सपा के गौ तस्कर,…