दिल्ली : दिल्ली में बड़े बड़े गैंगस्टर Gangster की तूती बोलती है. उनके खौफ का आलम ये है कि केवल एक फोन पर बड़े बड़े व्यवसायी उन तक नजराना पहुंचा देते हैं. पुलिस बस अंधेरे में तीर चलाती रहती है. नया मामला पीतमपुरा का है. पीतमपुरा इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी ना देने पर उसको या उसके परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी गैंगस्टर Gangster कपिल सांगवान के नाम से दी गयी है.
Gangster ने किया फोन
पीड़ित कारोबारी के मुताबिक सबसे पहले उसको व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें कॉलर ने अपने आपको गैंगस्टर Gangster कपिल सांगवान बताया और कारोबारी से 10 करोड़ रुपए एक्सटॉर्शन मनी प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगी. जिसके बाद डर के कारण कारोबारी ने फोन काट दिया लेकिन कुछ देर बाद कारोबारी के पास व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज आए जिसमें 10 करोड़ रुपए एक्सटॉर्शन मनी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस में मामला दर्ज
कारोबारी का मैकेनिकल इंस्ट्रूमेंट का कारोबार है. वह अपनी पत्नी, बेटा, बहू और 2 साल के पोते के साथ पीतमपुरा इलाके में रहते हैं. फिलहाल पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने IPC 387/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
Gangster आमतौर पर करते हैं वसूली
लेकिन ये कोई नया मामला नहीं है. हाल ही में दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के रहने वाले एक कारोबारी से गैंगस्टर Gangster गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला 16 तारीख का है. पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पश्चित विहार के पीड़ित व्यापारी का तेल का कारोबार है.
जेल के अंदर से करते हैं फोन
चौंकाने वाली बात ये है कि वसूली करने वाले ये सभी गैंगस्टर देश के सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ में हैं. अगर जेल के अंदर से ये फोन करके वसूली कर रहे हैं तो इसमें पुलिस और जेल प्रशासन की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है.