बिहार का Lok Sabha Election 2024 मछली मटन से आगे बढ़कर सत्तू और केक तक पहुंच गया है. 21 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि, “आदरणीय श्री अमित शाह जी जब भी बिहार आएं तो सत्तू पीएं इससे शरीर ठंडा और दिमाग शांत रहता है. सत्तू पीने से #बिहार की जानकारी भी हो जाएगी.” अब दो दिन बार बीजेपी की ओर से जवाब आया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि, “तेजस्वी यादव तो सोने के चम्मच लेकर केक खाने वाले हैं.”
पहले आप बेल के शरबत और सत्तू का स्वाद ग्रहण कर लीजिए-विजय सिन्हा
तेजस्वी यादव के सत्तू पीने की सलाह वाले बयान के दो दिन बाद दो बीजेपी की ओर से तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी यादव तो सोने के चम्मच लेकर केक खाने वाले हैं. केक की संस्कृति के निकट आप चले गए और केक खाने वाले लोग ना सत्तू का स्वाद समझते हैं ना शीतलता लाने के लिए बेल का स्वाद समझते है. ये स्वाद जो जमीन पर रहते हैं प्रकृति के निकट रहते हैं वही समझते हैं. गृह मंत्री खूब प्रकृति के निकट रहे हैं. पूरे देश का भ्रमण करते हैं लोगों को बीच जाते हैं…पहले आप बेल के शरबत और सत्तू का स्वाद ग्रहण कर लीजिए तब उपदेश दीजिए, आप सनातन और बिहारी संस्कृति से दूर हो चुके हैं. आपको सत्तू का स्वाद नहीं समझ आएगा.”
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी यादव तो सोने के चम्मच लेकर केक खाने वाले हैं। केक की संस्कृति के निकट आप चले गए और केक खाने वाले लोग ना सत्तू का स्वाद समझते हैं ना शीतलता लाने के लिए बेल का स्वाद समझते है। ये स्वाद जो जमीन पर रहते हैं… pic.twitter.com/h8Yc8lsXp0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
तेजस्वी ने कहा था-तो सत्तू पीएं इससे शरीर ठंडा और दिमाग शांत रहता है
21 अप्रैल को गृहमंत्री अमित साह के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि, बिहार में गर्मी बहुत है. आदरणीय श्री अमित शाह जी जब भी बिहार आएं तो सत्तू पीएं इससे शरीर ठंडा और दिमाग शांत रहता है. सत्तू पीने से #बिहार की जानकारी भी हो जाएगी.
बिहार में गर्मी बहुत है। आदरणीय श्री अमित शाह जी जब भी बिहार आएं तो सत्तू पीएं इससे शरीर ठंडा और दिमाग शांत रहता है। सत्तू पीने से #बिहार की जानकारी भी हो जाएगी। #TejashwiYadav #Bihar #Trending #india pic.twitter.com/jPMm0WKgqu
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2024
वैसे बीजेपी ने तेजस्वी को जवाब ही देने में दो दिन नहीं लगा दिए बल्कि जो जवाब दिया उसका भी कोई सर पैर नहीं है. विजय सिन्हा बताए की सत्तू और सनातन का क्या जोड़ है और केक खाने से कोई कैसे बिहारी संस्कृति से दूर हो जाता है.