Thursday, May 1, 2025

Lok Sabha Election 2024: बिहार में राजनीतिक लड़ाई मछली-मटन से अब सत्तू और केक तक आ गई है. पढ़िए तेजस्वी को विजय सिन्हा ने क्या दी सलाह

बिहार का Lok Sabha Election 2024 मछली मटन से आगे बढ़कर सत्तू और केक तक पहुंच गया है. 21 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि, “आदरणीय श्री अमित शाह जी जब भी बिहार आएं तो सत्तू पीएं इससे शरीर ठंडा और दिमाग शांत रहता है. सत्तू पीने से #बिहार की जानकारी भी हो जाएगी.” अब दो दिन बार बीजेपी की ओर से जवाब आया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि, “तेजस्वी यादव तो सोने के चम्मच लेकर केक खाने वाले हैं.”

पहले आप बेल के शरबत और सत्तू का स्वाद ग्रहण कर लीजिए-विजय सिन्हा

तेजस्वी यादव के सत्तू पीने की सलाह वाले बयान के दो दिन बाद दो बीजेपी की ओर से तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी यादव तो सोने के चम्मच लेकर केक खाने वाले हैं. केक की संस्कृति के निकट आप चले गए और केक खाने वाले लोग ना सत्तू का स्वाद समझते हैं ना शीतलता लाने के लिए बेल का स्वाद समझते है. ये स्वाद जो जमीन पर रहते हैं प्रकृति के निकट रहते हैं वही समझते हैं. गृह मंत्री खूब प्रकृति के निकट रहे हैं. पूरे देश का भ्रमण करते हैं लोगों को बीच जाते हैं…पहले आप बेल के शरबत और सत्तू का स्वाद ग्रहण कर लीजिए तब उपदेश दीजिए, आप सनातन और बिहारी संस्कृति से दूर हो चुके हैं. आपको सत्तू का स्वाद नहीं समझ आएगा.”

तेजस्वी ने कहा था-तो सत्तू पीएं इससे शरीर ठंडा और दिमाग शांत रहता है

21 अप्रैल को गृहमंत्री अमित साह के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि, बिहार में गर्मी बहुत है. आदरणीय श्री अमित शाह जी जब भी बिहार आएं तो सत्तू पीएं इससे शरीर ठंडा और दिमाग शांत रहता है. सत्तू पीने से #बिहार की जानकारी भी हो जाएगी.

वैसे बीजेपी ने तेजस्वी को जवाब ही देने में दो दिन नहीं लगा दिए बल्कि जो जवाब दिया उसका भी कोई सर पैर नहीं है. विजय सिन्हा बताए की सत्तू और सनातन का क्या जोड़ है और केक खाने से कोई कैसे बिहारी संस्कृति से दूर हो जाता है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया में एनडीए को वोट देने की तेजस्वी ने की अपील, बीजेपी बोली- वे लड़ाई में कहीं नहीं हैं…फिर इस बार 400 पार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news