Friday, April 25, 2025

INDIA alliance: दिल्ली में गठबंधन की चौथी बैठक शुरू, सीट शेयरिंग पर मंथन की उम्मीद, कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति

दिल्ली के अशोका होटल में INDIA गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है. गठबंधन की ये चौथी बैठक है. इस बैठक में पार्टियों के सीट शेयरिंग पर मंथन होने की उम्मीद है, जिसमें कुल 25 दलों के नेता भाग लेंगे. पिछले 5 विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के लिए आगामी लोकसभा चुनाव एक बड़ी चुनौती है. राज्यों में हुए हार को लेकर दूसरी पार्टियां पहले ही कांग्रेस की हार बता चुकी है.


सभी बड़े नेता मीटिंग में मौजूद

पिछली बार नाराजगी के चलते इंडिया गठबंधन की बैठक के स्थगित होने की चर्चा के बीच इस बार सभी बड़े नेता बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार INDIA गठबंधन की बैठक के पहुंच गए है तो कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी INDIA गठबंधन की बैठक के लिए एक साथ पहुंची. वहीं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मीटिंग में मौजूद हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान साथ में अशोका होटल पहुंचे. वहीं NCP प्रमुख शरद पवार और डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी बैठक में पहुंचे है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली नहीं पहुंचे हैं. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस मीटिंग में जुड़ेंगे. बैठक में आने से पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके भतीजे TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थे.

कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति

गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस ने 2024 के आम चुनाव के लिए 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है. सोशल मीडिया पर अस बात की जानकारी देते हुए कांग्रेस ने लिखा, “आम चुनाव-2024 की तैयारी में, कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे ने तत्काल प्रभाव से निम्नानुसार एक राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है:
1. श्री अशोक गेहलोत 2. श्री भूपेश बघेल, 3. श्री मुकुल वासनिक- संयोजक, 4. श्री सलमान खुर्शीद, 5. श्री मोहन प्रकाश

ये भी पढ़ें-Opposition MP suspended: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ हुए आहत, TMC सांसद की मिमिक्रि और राहुल गांधी के वीडियो बनाने को कहा शर्मनाक

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news