Thursday, November 27, 2025

Dubai Airshow: ‘पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया’, तेजस क्रैश में पायलट की मौत पर बोले पूर्व IAF अधिकारी

- Advertisement -

Dubai Airshow: इंडियन एयर फ़ोर्स (IAF) के पायलट, विंग कमांडर नमांश स्याल की शुक्रवार को दुबई एयरशो में हुई मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. विंग कमांडर स्याल की मौत तब हुई जब शुक्रवार को दुबई एयरशो डेमोंस्ट्रेशन के दौरान वह तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA Mk-1) उड़ा रहे थे और वो क्रैश हो गया.

“पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है”- पूर्व IAF अधिकारी

IAF पायलट की मौत को दुखद बताते हुए, एयर मार्शल संजीव कपूर (रिटायर्ड) ने कहा कि इस घटना ने “पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है” और कहा कि कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी संभावित मैकेनिकल या टेक्निकल कारणों की जांच करेगी.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, “कुछ समय पहले दुबई में हुए दुर्भाग्यपूर्ण तेजस क्रैश ने असल में पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है… कारण मैकेनिकल हो सकते हैं. कारण फ्लाई-बाय-वायर या किसी कंट्रोल सरफेस की खराबी हो सकती है… FDR और CVR निकाले जाएंगे… इस समय, अंदाज़ा लगाना और यह कहना कि क्या गलत हो सकता है, गलत है, और एक भाई को खोना बहुत दुखद है.”

Dubai Airshow: ‘सोशल मीडिया पर वायरल हुए तेजस क्रैश का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें फाइटर जेट ज़मीन पर क्रैश होता हुआ दिख रहा है और आग के गोले में बदल गया, जब पायलट लो-लेवल एरोबेटिक करतब दिखा रहा था. तेजस 17 नवंबर को शुरू हुए पांच दिन के एयरशो के आखिरी दिन क्रैश हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस बड़ी भीड़ के सामने एरियल डिस्प्ले करने के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद ही नीचे गिर गया.


चश्मदीदों ने मीडिया को बताया कि एयरशो को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था क्योंकि हेलीकॉप्टर और फायरफाइटर्स बचाव के लिए मौके पर पहुंचे थे. खलीज टाइम्स ने एक चश्मदीद के हवाले से कहा, “लगभग 45 मिनट के अंदर, पूरी घटना को संभाल लिया गया.

विंग कमांडर स्याल के लिए शोक संदेशों की आई बाढ़

दुबई शो में IAF क्रैश पर दुख जताते हुए, डिफेंस एक्सपर्ट शिवाली देशपांडे ने कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी द्वारा वजह की जांच किए जाने तक सब्र रखने की अपील की.
देशपांडे ने ANI से कहा, “पूरा देश परिवार के साथ है, और ऐसे हादसे नहीं होने चाहिए. हालांकि, इसकी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं; नतीजा देखने के लिए इंतज़ार करें. एक बहुत ही काबिल पायलट के जाने से देश बहुत दुखी है. इसकी असली वजह जानने के लिए आगे की जांच का इंतज़ार करें.”

दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है- इंडियन एयर फ़ोर्स

इंडियन एयर फ़ोर्स ने तेजस क्रैश के बाद पायलट की मौत की घोषणा करते हुए पायलट के परिवार के प्रति सपोर्ट जताया.
इंडियन एयर फ़ोर्स के एक बयान में कहा गया, “आज दुबई एयरशो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में पायलट को जानलेवा चोटें आईं. IAF को जान के नुकसान पर गहरा दुख है और वह इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.”
IAF ने कहा कि एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी बनाई जा रही है, जिसमें पायलट की जानलेवा चोटों के कारण मौत हो गई.

तेजस का ये दूसरा क्रैश है

जुलाई 2016 में IAF में शामिल होने के बाद से भारत में बने सिंगल-इंजन फाइटर जेट का यह दूसरा क्रैश था. मार्च 2024 में, राजस्थान में जैसलमेर के पास एक तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया था, हालांकि पायलट सुरक्षित निकल गया था.

ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet: सीएम नीतीश कुमार नहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी संभालेंगे गृह मंत्रालय, 18 मंत्रियों के विभागों की हुई घोषणा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news