Saturday, January 17, 2026

दिल्ली विधानसभा में पूर्वमंत्री राजेंद्र गौतम ने बिना नाम लिए किया रामचरितमानस के बहिष्कार करने की मांग

दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में आज जब दिल्ली विश्वविद्यालय के आईपी कॉलेज में हुई  घटना के बाद आज जब महिला सुरक्षा पर चर्चा चल ही रही थी इस बीच  पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हमारे धार्मिक ग्रन्थ में नारी को लेकर लिखे दोहे पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसी टिप्पणी को ग्रंथ स हटा देना चाहिये .

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली विधानसभा में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कहा कि “जिस ग्रंथ को भारत के अंदर कुछ लोग पूजते हैं, वो पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा और उस पर शोर शराबा भी हुआ है. वह ग्रंथ कहता हैः

“ढोल गंवार सूद्र पशु नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी”

ऐसे ग्रंथ की पूजा करना, जो ढोल गंवार सूद्र पशु और नारी को एक श्रेणी में रखकर मारने पीटने की बात करता है. इंसान को इंसान ना मानने की बात करता है, ऐसे ग्रंथों का हमें बहिष्कार करना चाहिए. ऐसी बातों को ग्रन्थ से सरकार अविलंब डिलीट करे, क्योंकि महिला उत्पीड़न इससे जुड़ा हुआ है. उन्हीं ग्रंथों में महिलाओं के केरैक्टर के बारे में बुरे बुरे शब्द लिखे हुए हैं, आदमी चाहे कितनी भी महिलाओं से संबंध बना ले, जितनी मर्जी शादियां कर ले लेकिन उस पर चर्चा नहीं होती है…”

Latest news

Related news