दमोह
प्रधानमंत्री मोदी के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है . दमोह जिले के हटा स्थित पटेरिया के निवास से आज सुबह पटेरियी की गिरफ्तरी हुई है. एक नुक्कड़ सभा में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में भड़काऊ बयान देने के के मामले में राजा पटेरिया की गिरफ्तारी हुई है. पटेरिया के खिलाफ सोमवार को पन्ना(मध्यप्रदेश ) के पवई में एफ आय आर दर्ज कराई गई थी. पन्ना पुलिस पटेरिया को लेकर रवाना हो गई है.
पटेरिया ने पन्ना में एक सभा के दौरान लोगों से कहा था कि अगर संविधान की रक्षा चाहते हैं तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहें. हलांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद पटेरिया में अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनका कहने का मतलब राजनीतिक हत्या से था. पुलिस पटेरिया को आज कोर्ट में पेश करेगी.
पूर्व कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया की गिरफ्तारी इस बयान के कारण हुई है.. https://t.co/9rcTQhatPF pic.twitter.com/BXEbB8Iyvp
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 13, 2022