Wednesday, October 15, 2025

Sanjay Gangwar: “एक गधा दूसरों को गधा ही समझेगा”, “अखिलेश माफिया और अपराधियों के नेता हैं”

- Advertisement -

गन्ना विकास मंत्री संजय गंगवार (Sanjay Gangwar) ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए उन पर माफिया और अपराधियों का नेता होने का आरोप लगाया. गंगवार ने कहा कि यादव के कार्यकाल में राज्य माफिया राज से त्रस्त था.
गंगवार ने यादव की हालिया टिप्पणी की निंदा की, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख ने जालौन के उरई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “माफिया” करार दिया था, जहां वे प्रभारी मंत्री हैं.

“एक गधा दूसरों को गधा ही समझेगा”

गंगवार के अनुसार, हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के बाद यादव ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है, जिसके कारण वे बेतरतीब बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा नेता के लिए ऐसी टिप्पणियां अनुचित हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछली सरकार में आपराधिक गतिविधियां बहुत थीं. उन्होंने कहा, “लोगों ने अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोगों के साथ उनके संबंधों को देखा है,” उन्होंने आगे कहा, “एक गधा दूसरों को गधा ही समझेगा.”

“वह खुद माफियाओं और अपराधियों के नेता हैं.”-Sanjay Gangwar

उन्होंने दिया कि कहा कि यादव की धारणाएं उनके कार्यकाल के दौरान उनके अपने अनुभवों से प्रभावित हैं. मंत्री ने जोर देकर कहा, “वह खुद माफियाओं और अपराधियों के नेता हैं.”
गंगवार ने क्षेत्र में गन्ना उत्पादन बढ़ाने की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने निष्क्रिय चीनी मिलों के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें फिर से चालू करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें-आतिशी को सीएम बनाकर अरविंद केजरीवाल ने एक तीर से साधे कितने निशाने,किस किस को दिया संदेश..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news