सोमवार को पीएमओ के तरफ किए गए एक ट्वीट में बताया गया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं.
सभी राज्यों में एनडीआरएफ रेस्क्यू कर रहा है
वहीं दिल्ली में NDRF के DIG मोहसिन शाहिदी नेबताया कि, “हमारी टीमें पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में तैनात की गई है. दिल्ली में बहुत बारिश हुई है. सभी राज्यों से भारी मात्रा में रेस्क्यू किए गए हैं. कई जगहों पर राहत सामग्री भी उपलब्ध कराए गए हैं. दिल्ली में हमें CWC से सूचना मिली थी कि आज दोपहर यमूना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगा. अगर स्थिति बिगड़ती है तो हमारी टीमें गाजियाबाद, द्वारका, आर.के. पुरम में तैनात है.”
दिल्ली में बड़ा बाढ़ का खतरा
इसबीच खबर है कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है और दोपहर 1 बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर एक बजे 1,90,837 क्यूसेक पानी हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया है.
लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा कि, बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है. पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में ही पानी 8-10 फूट बढ़ चुका है. अगले 24 घंटे में 10-12 फूट पानी बढ़ने की उम्मीद है. हमारा अनुमान है कि हमें करीब 30 हजार लोगों को निकालने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी हो गई है.
इस बीच राहत की खबर ये है कि मौसम विभाग कि वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा है, हम दिल्ली में 12cm तक बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, यह अधिक भी हो सकती है और हम निगरानी कर रहे हैं… आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है… हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल से उत्तर-पश्चिम हिमालय क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो जाएगी
उत्तराखंड में 9 जुलाई से 13 जुलाई तक अलर्ट जारी
बात अगर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की करें तो मौसम विभाग ने 9 जुलाई से 13 जुलाई तक अलर्ट जारी किया था. उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में कहीं रेड अलर्ट तो कहीं ऑरेंज अलर्ट है. इसमें एक दिन बीत गया है जो बहुत भारी रहा. कई रास्ते बंद हो गए हैं, नदियां खतरें के निशान पर हैं और कहीं-कहीं जानमाल की हानी भी हुई है. हमारा लोगों से अनुरोध है कि 13 तारीख तक अपनी यात्रा संभल कर करें.
हिमाचल में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
इसबीच पहाड़ी राज्य हिमाचल में तो जैसे जल प्रलय ही आ गया है. हिमाचल क मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपील की है कि, “मैं हिमाचल के लोगों से फिर अनुरोध करता हूं कि अगले 24 घंटों तक अपने घरों में रहें क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है…हमने आपदा से निपटने के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर (1100, 1070 और 1077) जारी किए हैं…किसी भी आपात स्थिति में आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और मैं भी 24 घंटे आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा.”
#WATCH मैं हिमाचल के लोगों से फिर अनुरोध करता हूं कि अगले 24 घंटों तक अपने घरों में रहें क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है…हमने आपदा से निपटने के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर (1100, 1070 और 1077) जारी किए हैं…किसी भी आपात स्थिति में आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और… pic.twitter.com/51qPmGy6jq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
वहीं हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि, बारिश के कारण हिमाचल में काफी नुकसान हुआ है. राज्य में करीब 765 सड़के प्रभावित हुई हैं. हमने करीब 342 मशीन प्रदेश के कौने-कौने में तैनात की हैं. कुल्लू-मनाली में फंसे हुए लोगों को भी रेस्क्यू किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 8 लोगों की मृत्यु हुई है.
बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूल और कॉलेज बंद ऱखने का फैसला लिया है. 10 और 11 को राज्य में रेड अलर्ट है.
पंजाब में भी बाढ़ का असर
हिमाचल की तरह ही पंजाब में भी बाढ़ के हालात है. यहां सतलुज नदी के पास बाढ़ से कुछ क्षेत्र प्रभावित हुए हैं.
#WATCH पंजाब: ड्रोन वीडियो रूपनगर से है जहां बारिश के बाद सतलुज नदी के पास बाढ़ से कुछ क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। pic.twitter.com/AxUPpezvil
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
इसके अलावा मोहाली में भारी बारिश के कारण एक इमारत का एक हिस्सा गिर गया है.
#WATCH पंजाब: राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण मोहाली में एक इमारत का एक हिस्सा गिर गया है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है। pic.twitter.com/30ygIXWHpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
चंडीगढ़ में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया है.
#WATCH चंडीगढ़ में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। pic.twitter.com/1mGRR2OJx9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
हरियाणा भी भारी बारिश से है परेशान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने सभी पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और राज्य भर में बारिश के कारण बनी स्थिति की समीक्षा करने के लिए सिविल सचिवालय में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, गृह विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, ग्रामीण विकास विभाग उपस्थित है. आज दिन में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपायुक्तों के साथ बैठक करेंगे.
गुजरात भी है पानी पानी
वहीं बात गुजरात की करें तो यहां भी भारी बारिश के कारण अरवल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव हुआ. अहमदाबाद के मीठाखली इलाके में 3 घर ढह गए हैं. मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं.
#WATCH गुजरात: अहमदाबाद के मीठाखली इलाके में 3 घर ढह गए हैं। मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है। pic.twitter.com/3YJmuOD50T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia: 14 जुलाई को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई