Tuesday, July 22, 2025

मई में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान ‘पांच जेट मार गिराए गए’-Donald Trump का नया दावा

- Advertisement -

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प Donald Trump ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम का श्रेय लेने के साथ ही अब एक और नया दावा कर दिया है. डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि हाल में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान “पांच जेट मार गिराए गए”. हालांकि ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि किस पक्ष को नुकसान हुआ.

अमेरिकी रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर में दिया बयान

व्हाइट हाउस में कुछ रिपब्लिकन अमेरिकी सांसदों के साथ एक रात्रिभोज में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमने कई युद्ध रोके. और ये गंभीर युद्ध थे, भारत और पाकिस्तान के बीच. वहाँ से विमानों को मार गिराया जा रहा था. मुझे लगता है कि वास्तव में पाँच जेट मार गिराए गए थे. ये दो गंभीर परमाणु संपन्न देश हैं, और वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे. आप जानते हैं, यह युद्ध का एक नया रूप लगता है.”
ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते का श्रेय बार-बार लिया है, जिसकी घोषणा उन्होंने 10 मई को सोशल मीडिया पर की थी, जब वाशिंगटन ने दोनों पक्षों के साथ बातचीत की थी. भारत ने ट्रंप के इस दावे से असहमति जताई है कि यह उनके हस्तक्षेप और व्यापार वार्ता तोड़ने की उनकी धमकियों का नतीजा है.
भारत का रुख यह रहा है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद को अपनी समस्याओं का समाधान सीधे तौर पर और बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के करना चाहिए.

भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के लिए दी व्यापार समझौते की धमकी- Donald Trump

ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते के लिए एक बार फिर व्यापार समझौते को ज़िम्मेदार ठहराया, जिसका भारत ने स्पष्ट रूप से खंडन किया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “लेकिन भारत और पाकिस्तान इस पर बातचीत कर रहे थे, और वे आगे-पीछे हो रहे थे, और यह बढ़ता ही जा रहा था, और हमने इसे व्यापार के ज़रिए सुलझा लिया. हमने कहा, आप लोग एक व्यापार समझौता करना चाहते हैं. अगर आप हथियार, और शायद परमाणु हथियार, दोनों ही बहुत शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं, तो हम व्यापार समझौता नहीं कर रहे हैं.”

इज़राइल-ईरान युद्धविराम कराने का भी लिया ट्रंप ने श्रेय

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में हुए इज़राइल-ईरान युद्ध का भी हवाला दिया, जो 12 दिनों तक चली ड्रोन और मिसाइलों की गहन गोलीबारी के बाद अमेरिका की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम के बाद रुका था.

ट्रंप ने आगे कहा, “आपने हाल ही में देखा होगा कि हमने ईरान में क्या किया, जहाँ हमने उनकी परमाणु क्षमता को पूरी तरह से खत्म कर दिया….”

ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाकों में आतंकवादी ढाँचों पर हमला किया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने ड्रोन, मिसाइलों और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल करते हुए चार दिनों तक भीषण हमले और जवाबी हमले किए, जिससे एक व्यापक युद्ध की आशंकाएँ पैदा हो गईं.
भारत का कहना है कि गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) के बीच 10 मई को हुई फ़ोन कॉल के दौरान तय हुआ था.

ये भी पढ़ें-इंडिया ब्लॉक से बाहर आई आम आदमी पार्टी, विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेंगे चुनाव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news