Thursday, April 24, 2025

First Phase polling Bihar: जो भी वोट डले हैं वे महागठबंधन के पक्ष में डले -तेजस्वी, विपक्ष के कैडर को अपनी हार पर ज्यादा विश्वास है-चिराग

शुक्रवार को बिहार कि चार सीटों जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया में पहले चरण का मतदान First Phase polling Bihar हुआ. देश में जहां लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं बिहार में राष्ट्रीय औसत से कम सिर्फ 48 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले. अब राजनीतिक दल इस कम मतदान को एक दूसरे के वोटर की उदासीनता बताने में लगे हैं.

भी वोट डले हैं वे महागठबंधन के पक्ष में डले-तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने पहले चरण में कम हुए मतदान पर कहा, “वोटिंग कम हुई है लेकिन जो भी वोट डले हैं वे महागठबंधन के पक्ष में डले हैं. भाजपा के 400 पार का फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गया है. ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’ इनकी जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढह गया है. हम अच्छे वोटों से जीत रहे हैं.”

विपक्ष के कैडर को अपनी हार पर ज्यादा विश्वास है-चिराग पासवान

वहीं, LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कम मतदान होने पर कहा, “बिहार में मत प्रतिशत घटने का बहुत बड़ा कारण ये रहा कि जिस तरीके से विपक्ष के कैडर को अपनी हार पर ज्यादा विश्वास है, जिस तरीके से वे मानते हैं कि हमारे बाहर निकलने के बाद भी हमारा प्रत्याशी नहीं जीतने वाला है. ये बड़ा कारण रहा जिस कारण से मत प्रतिशत बिहार में थोड़ा कम रहा. विपक्ष में कोई चेहरा नहीं है, उनको पता ही नहीं है कि हम किसके लिए वोट करने जा रहे हैं.”

वैसे कम मतदान का होना हमेशा सत्ता पक्ष के लिए फायदे की बात होती है माना ये जाता है कि जनता में विपक्ष को लेकर उत्साह कम है या कहें सरकार के प्रति गुस्सा नहीं है इसलिए वो बाहर नहीं निकली.

ये भी पढ़ें-Chirag Paswan letter to Tejaswi Yadav:मैं आशा करता हूँ कि मेरी माताजी का अपमान करने वालों पर आप तत्काल कार्रवाई करेंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news