शुक्रवार को बिहार कि चार सीटों जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया में पहले चरण का मतदान First Phase polling Bihar हुआ. देश में जहां लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं बिहार में राष्ट्रीय औसत से कम सिर्फ 48 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले. अब राजनीतिक दल इस कम मतदान को एक दूसरे के वोटर की उदासीनता बताने में लगे हैं.
भी वोट डले हैं वे महागठबंधन के पक्ष में डले-तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने पहले चरण में कम हुए मतदान पर कहा, “वोटिंग कम हुई है लेकिन जो भी वोट डले हैं वे महागठबंधन के पक्ष में डले हैं. भाजपा के 400 पार का फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गया है. ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’ इनकी जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढह गया है. हम अच्छे वोटों से जीत रहे हैं.”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “वोटिंग कम हुई है लेकिन जो भी वोट डले हैं वे महागठबंधन के पक्ष में डले हैं। भाजपा के 400 पार का फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गया है। ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’ इनकी जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढह गया… pic.twitter.com/1CF9ZnK00v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
विपक्ष के कैडर को अपनी हार पर ज्यादा विश्वास है-चिराग पासवान
वहीं, LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कम मतदान होने पर कहा, “बिहार में मत प्रतिशत घटने का बहुत बड़ा कारण ये रहा कि जिस तरीके से विपक्ष के कैडर को अपनी हार पर ज्यादा विश्वास है, जिस तरीके से वे मानते हैं कि हमारे बाहर निकलने के बाद भी हमारा प्रत्याशी नहीं जीतने वाला है. ये बड़ा कारण रहा जिस कारण से मत प्रतिशत बिहार में थोड़ा कम रहा. विपक्ष में कोई चेहरा नहीं है, उनको पता ही नहीं है कि हम किसके लिए वोट करने जा रहे हैं.”
#WATCH पटना, बिहार: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “बिहार में मत प्रतिशत घटने का बहुत बड़ा कारण ये रहा कि जिस तरीके से विपक्ष के कैडर को अपनी हार पर ज्यादा विश्वास है, जिस तरीके से वे मानते हैं कि हमारे बाहर निकलने के बाद भी हमारा प्रत्याशी नहीं जीतने वाला है। ये बड़ा… pic.twitter.com/9TtHDpLxq3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
वैसे कम मतदान का होना हमेशा सत्ता पक्ष के लिए फायदे की बात होती है माना ये जाता है कि जनता में विपक्ष को लेकर उत्साह कम है या कहें सरकार के प्रति गुस्सा नहीं है इसलिए वो बाहर नहीं निकली.