Tuesday, September 17, 2024

Araria : अररिया में बस में फायरिंग, कंडक्टर को गोली मारकर किया यात्रियों संग लूटपाट

फारबिसगंज (संवाददाता – मुबारक हुसैन)  बिहार में अपराधी बेलगाम होकर घूम रहे है. कभी भी गोलीबारी, लूटपाट, हत्या तक की घटना को अंजाम दे देते हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार को Araria के भरगामा नरपतगंज थाना क्षेत्र के कुसमौल में सामने आया. यहां दिन दहाड़े कुछ आपराधियों ने एक बस को जबरन रोकने की कोशिश की, जब बस कंडक्टर ने विरोध किया तो उसे गोली मार कर घायल कर दिया. और फिर बस में सवार यात्रियों से लूटपाट की.

Araria Bus Firing and loot
Araria Bus Firing and loot

Araria में बदमाशों ने बाइक लगाकर बस रोका 

घायल बस कंडक्टर ने बताया की चार लोग हथियार के साथ आये थे. उन्होंने पहले बस रोकने की कोशिश की जब बस नहीं रुकी तो उसके आगे आकर अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और बस को रोक लिया. फिर बस में चढ़ें और यात्रियों से रुयों की मांग करने लगे. इन अपराधियों ने यात्रियों से करीब 13 हजार की लूट की. बस कुमार ट्रैवल्स की थी औऱ पिठौरा से भागलपुर जा रही थी. बदमाशों ने जिसके पास से जो मिला उसे छीन लिये. घटना में घायल कंडक्टर का फारबिसगंज अनुमंडल के अस्पताल में इलाज चल रहा है. कंडक्टर को दो गोली लगी थी.

ये भी पढ़ें:- BIGG BOSS 17: मुनव्वर ने कहा- ‘बेटे को बोलूंगा मैंने गलत किया…

पुलिस कर रही है लुटेरों की तलाश

घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल अररिया पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ किया.पूछताछ के आधार पर पुलिस बदामाशों का पता लगाने मे जुटी है. वहीं घायल कंटक्टर को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news