हाजीपुर: हाल के दिनों में बिहार में एक बार फिर से आपराधियो के हौंसले बुलंद है.ऐसा लगता है जैसे अपराधियों में कानून और पुलिस का भय ही नहीं रह गया है. ताजा मामला हाजीपुर से समाने आया है . यहां गुरुवार को स्नैक्स फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहे तीन मजदूरों पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया. गोली चलाई . जिसमें दो मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दूसरे के हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना औधोगिक थाना क्षेत्र दिग्घी की है.
लूटपाट के इरादे से आये थे बदमाश
बताया जा रहा है कि महुआ के रहने वाले तीन लोग अजित,रवि और मनोज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित स्नैक्स फैक्ट्री में काम कर बाइक से लौट रहे थे. तीनो मजदूर एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी दिग्घी के पास गेंहू के खेत के पास खड़े तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट करने का प्रयास किया . इसी बीच अपराधियों ने गोली चला दी जो अजित के सीने में और मनोज के हाथ मे लगी. जिसके बाद अपराधी पैदल ही खेत के रास्ते फरार हो गए. वही घायल मजदूरों के एक सहयोगी रवि दोनो को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा जहाँ दोनो का ईलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल अजित को पटना रेफर कर दिया गया है. घायल मनोज ने बताया कि वह फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड है. और उसके साथ के दोनो लोग हेल्पर का काम करते है.
पुलिस घायल सुरक्षा गार्ड मनोज से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बारे में घायल मनोज कुमार ने बताया कि वो लोग रोज की तरह काम खत्म करके अपने घर की तरफ घर जा रहे थे. रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग जैसे ही पार किया, बाइक को तीन-चार लोगों ने रोक दिया इसके बाद एक गोली फायर किया. गोली सीधे एक के सीने में लगी और उसकी बांह में लगी. अपराधी भी तीन आदमी से थे जो लूटपाट की नियत से आए थे लेकिन गोली लगने के बाद गेहूं के खेत में भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

