Thursday, April 24, 2025

बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान

Firing On Anant Singh: बुधवार को पटना के मोकामा इलाके में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग की खबर है. गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए है.

Firing On Anant Singh: सोनू-मोनू गैंग ने की फायरिंग

जानकारी के मुताबिक मोकामा इलाके में बुधवार शाम पूर्व विधायक अनंत सिंह के काफिले पर फायरिंग की गई. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह ने के सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई. बताया जा रहा है कि अनंत सिंह के काफिले पर 60-70 राउंड फायरिंग की गई. मोकामा के पूर्व विधायक हमले के समय मोकामा क्षेत्र के नौरंगा जलालपुर गांव के दौरे पर थे. जानकारी के मुताबिक वो हमले में बाल-बाल बच गए हैं.

गैंगस्टर से नेता बने अनंत सिंह

गैंगस्टर से नेता बने सिंह ने कई बार मोकामा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था. जून 2022 में पारित दोषसिद्धि के पहले आदेश के बाद उन्हें अयोग्यता का सामना करना पड़ा, जो दो साल पहले उनके पैतृक आवास से एके-47 राइफल, गोला-बारूद और दो हथगोले बरामद होने के बाद दर्ज किए गए मामले से संबंधित है. हलांकि इस मामले में उन्हें पटना हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है.
अनंत सिंह बिहार के नामी खलनायक है. जिनके नाम से बड़े से बड़ा पत्रकार बड़े से बड़ा नेता डर के मारे थर-थर कांपते थे.
बिहार की सियासत में उनसे बड़ा बाहुबली नेता आज तक नहीं पैदा हुआ. बिहार के इस विधायक के किस्से भी नाम की तरह ही अनंत हैं. यानी एक से बढ़ कर एक किस्से.
फिर वो किस्से चाहे अपराध जगत से जुड़े हो, सोनपुर के मेले में सबसे महंगा घोड़ा खरीदने और रेस जीतने की या कोई विवादास्पद बयान की… अनंत सिंह हमेशा खबरों में बने रहते हैं. इलाके में ‘छोटे सरकार’ के नाम से चर्चा में रहने वाले इस बाहुबली को अब जेल में चक्की पीसनी पड़ेगी. जिसमें आईपीसी की धारा 414, आर्मस एक्ट की धारा 25 (1-ए), 25 (1-एए), 25 (1-बी), सी, 27 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत दाखिल मुकदमों पर इन्हे 10 साल कि सजा मिली है लेकिन अनंत सिंह के अपराधों की अनंत कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती.
हथियारों के मुक़दमे से पहले अनंत सिंह पर 53 मामले दर्ज हैं. जिसमें से ज्यादातर मामलों में आज तक उसे सजा नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-BPSC Paper Leak: आंदोलन पर एनडीए में फूट, चिराग BPSC आंदोलन के समर्थन में,…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news